16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईबॉल ने नए साल में उतारा 21 भाषाओं वाला 4जी टैबलेट

आईबॉल के इस टैबलेट की डाउनलोड स्पीड 150 एमबीपीएस तक है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 05, 2016

iball slide cuddle 4g

iball slide cuddle 4g

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स बनाने वाली कंपनी आईबॉल ने नए साल की शुरू आत में अपना पहला 4जी टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे आईबॉल टैब स्लाइड कडल 4जी नाम से लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे इसकी कीमत 9,999 रूपए रखी है। इस टैबलेट की सबसे खास बात ये है कि यह 4जी सिम सपोर्ट करता है। इस दूसरी खास बात ये है कि यह टैबलेट वॉइस-कॉलिंग सपोर्ट करता है तथा इसकी डाउनलोड स्पीड 150 एमबीपीएस तक है।

कंपनी के मुताबिक यह नया टैबलेट 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें हिंदी, बंगली, बोडो, असमिया, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मणिपुरी, मलयालम, नेपाली, मराठी, उडय़िा, संस्कृत, पंजाबी, सिंधी, संथाली, तेलुगू और तमिल शामिल हैं।


आईबॉल टैब स्लाइड कडल 4जी में एक रेगुलर सिम कार्ड लगता है। इसमें 6.95 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, रैम 2 जीबी और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है दिए गए हैं। यह 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

आईबॉल का यह नया टैबलेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। कंपनी ने इसमें रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और एलईडी फ्लैश के साथ दिया है। इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी, जीपीआरएस/एज, जीपीएस, यूएसबी-ओटीजी और माइक्रो यूएसबी आदि दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image