12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिओ ने Alcatel A310 और POP4 10 टैबलेट पर जारी किया फुटबॉल ऑफर

जिओ फुटबॉल ऑफर के साथ Alcatel A310 और POP4 10 पर 2200 रुपए का कैशबैक मिल रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 22, 2018

Jio Football Offer

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी Alcatel ने टैबलेट्स यूजर्स के लिए काफी आकर्षक आॅफर जारी किया है। इस कंपनी ने अपने दो टैबलेट जिओ फुटबॉल ऑफर के साथ उपलब्ध कराया है। इनमें Alcatel A310 और POP4 10 टैबलेट शामिल है। जिओ की इस स्कीम के तहत यूजर्स ग्राहकों को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया।

Alcatel A310 और Alcatel POP4 10 ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव 8,999 रुपए व 10,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि इस ऑफर को हासिल करने के लिए यूजर्स को 198 रुपए और 299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। एक बार इस रिचार्ज को कराने के बाद जिओ 50 रुपए के 44 वाउचर क्रेडिट करेगा। इन वाउचर के साथ 2जीबी डाटा प्रति दिन, वॉयस कॉल (लोकल+एसटीडी और रोमिंग) और एसएमएस मिलेंगे। यह ऑफर 31 मार्च 2018 तक ही वैध है।

Alcatel A310 एंड्राइड नॉगट पर काम करता है। इसमें 10.1-इंच डिसप्ले, MTK 8735B क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक के लिए दिया गया है। इस टैबलेट में 4,600mAh की बैटरी दी गई है। 4G VoLTE के साथ आने वाले यह टैबलेट Wi-Fi के साथ आता है। इसको Black, Volcanic Black और White-Blue कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Alcatel POP4 10 में 10 इंच डिसप्ले दिया गया है। इसमें यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम व 16जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5830mAh की बैटरी दी गई है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है। इस टैबलेट को WiFi+4G वर्जन में उपलब्ध कराया गया है।

रिलायंस जिओ ने पिछले हफ्ते ही अपना जिओ फुटबॉल ऑफर पेश किया था। इस आॅफर में कई सारे डिवाइसेज के साथ आकर्षक डिस्काउंट्स दिए जा रहे है। इस ऑफर का लाभ नए व पुराने जिओ यूजर्स उठा सकते हैं।