
Jolla Tablet
नई दिल्ली। नोकिया के पूर्व एंप्लॉयी द्वारा स्थापित कंपनी जोला अब
अपना टैबलेट भी लेकर आई है। यह टैबलेट नोकिया के मीगो प्रोजेक्ट पर आधारित सेल्फिस
2.0 ओएस पर काम करता है। कंपनी की ओर से इसके लिए जोला ऑनलाइन शॉप पर प्री ऑर्डर्स
लिए ला रहे हैं। इसकी बिक्री भारत और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में अक्टूबर से
शुरू की जा रही है। इसें 32 जीबी और 64 जीबी वेरियंट्स में उतारा गया है जिनकी कीमत
क्रमश: 267 यूरो और 299 यूरो रखी गई है।
ये फीचर्स हैं खास
जोला टैबलेट
में 7.85 इंच की 2084*1536 पिक्सल रेजोल्युशन वाली डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह
जेस्चर पर आधारित सेल्फिस 2.0 ओएस पर काम करता है। यह टैबलेट 1.8 गीगाहर्त्ज 64 बिट
क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। हालांकि
एक्टरनल मेमोरी के तौर पर इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगता है।


Published on:
22 Aug 2015 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allटैबलेट
गैजेट
ट्रेंडिंग
