19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यूजिक लवर्स के लिए Karbonn ने उतारा खास फोन- K9 Music 4G

साल 2017 के अंत में भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी ने कार्बन ने म्यूजिक स्मार्टफोन लवर्स को शानदार सौगात दी है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 22, 2017

Karbonn K9 Music 4G

साल 2017 के अंत में भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी ने कार्बन ने म्यूजिक स्मार्टफोन लवर्स को शानदार सौगात दी है। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो विशेष म्यूजिक फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसे Karbonn K9 Music 4G मॉडल नेम से खासतौर पर संगीत के शौकीन लोगों के लिए उतारा है। इस फोन को बजट रेंज में 4,999 रुपए की कीमत में उतारा है। जैसा कि नाम से ही जाहिर कि यह एक म्यूजिक स्मार्टफोन है इस वजह से इसमें 2 स्पीकर दिए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह फोन लेने वालों को कार्बन की ओर से सावन एप के लिए 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इस स्मार्टफोन को ब्लू और शैंपेन कलर में लाया गया है।

कार्बन के9 म्यूजिक 4जी के स्फेशिफिकेशंस
कार्बन के9 म्यूजिक 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में एक 1.3 गीगाहर्टज क्वॉडकोर प्रोसेसर है। फोन में 1 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

बेहतर कैमरा सेटअप
कार्बन के इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है। इसके रीयर कैमरा में पैनोरमा, कॉन्टीन्युअस, फेस ब्यूटी और फेस डिटेक्शन जैसे कई मोड है। कार्बन के इस हैंडसेट में ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इस हैंडसेट में कार्बन ने एप बाजार दिया है जिससे लेटेस्ट एप खोजने और डाउनलोड करने में मदद मिलेगी।

8 घंटे तक का टॉक टाइम
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2200 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। यह बैटरी 2जी नेटवर्क पर 180 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे तक का टॉक टाइम देती है।कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।