25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लावा ने 8MP कैमरे वाले टैबलेट के साथ की नए साल की शुरूआत

लावा आइवरी एम4 नाम से आए इस बजट टैबलेट को 2जीबी रैम के साथ उतारा गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 01, 2016

Lava ivory M4

Lava ivory M4

नई दिल्ली। मोबाइल फोन्स बनाने वाली कंपनी लावा ने नए साल की शुरूआत अपना नया फ्लैगशिप टैबलेट Ivory M4 लॉन्च करने के साथ की है। कंपनी अपने टैब पोर्टफोलियो को और मजबूत करना चाहती है इसी वजह से नए साल में कंपनी शुरूआत ही टैबलेट के साथ की है।

बड़ा डिस्प्ले
लावा आइवरी एम4 में 8 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसका रेजोल्युशन 1280x800 पिक्सल्स है। इस नए लावा टैबलेट का डिजाइन भी काफी आकर्षक है।


प्रोसेसर
लावा के इस नए टैबलेट की मोटाई 7.9 एमएच है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी डीडीआर3 रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं।

कैमरा
लावा आइवरी एम4 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एचडी क्वालिटी में रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसमें 3.2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे बढिय़ा क्वालिटी में विडियो कॉलिंग की जा सकती है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर इसमें 3जी, यूएसबी, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी यूएसबी और ब्लूटूथ सपॉर्ट आदि दिए गए हैं।

कीमत
लावा आइवरी एम4 की कीमत 9,299 रूपए रखी गई है तथा इसे मल्टी-ब्रैंड आउटलेट्स, ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स और नेशनल रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें

image