कोरोना की वजह से 2020 में 6 फीसदी भारतीय टैबलेट मार्केट, सैमसंग को पछाड़ ये कंपनी रही नंबर 1 पर
Published: Mar 04, 2021 10:15:58 pm
- वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन शिक्षा में इजाफा होने के कारण भारतीय टैबलेट बाजार में 2020 में छह प्रतिशत वृद्धि हुई है।
- सैमसंग ने 2020 में कई टैबलेट लॉन्च किए, जिनमें टैब ए 7 एलटीई और वाईफाई वर्जन, टैब एस7, एस7 प्लस और एस6 लाइट शामिल हैं।
कोरोना वायरस महामारी के कारण घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) और ऑनलाइन शिक्षा में इजाफा होने के कारण भारतीय टैबलेट बाजार में 2020 में छह प्रतिशत (साल-दर-साल) वृद्धि हुई है और Lenovo 39 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी रहा है। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की जारी एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। साल 2020 के लिए सीएमआर की टैबलेट पीसी मार्केट रिपोर्ट रिव्यू में बताया गया है कि Lenovo ने Samsung को पीछे छोड़ते हुए बाजार में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है।