
नई दिल्ली: LG G Pad 5 10.1 टैबलेट को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया गया है। ये टैबलेट LG G Pad 4 का अपग्रेड वर्जन है। टैबलेट की कीमत 440,000 कोरियाई वॉन (करीब 26,800 रुपये) रखी गयी है। ग्राहक टैबलेट को सिल्वर ह्यू कलर में खरीद सकते हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि इस टैबलेट को भारतीय बाजार में कब पेश किया जाएगा।
LG G Pad 5 10.1 specifications
इस टैबलेट में 10.1 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1920x1200 पिक्सल) है। टैबलेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। इसमें 2.34 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें सिंगल सिम स्लॉट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए LG G Pad 5 10.1 टैबलेट के रियर में सिंगल कैमरा दिया है जो 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैब के रियर में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 8,200 एमएएच की बैटरी दी है , जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और जीपीएस फीचर दिया गया है। डुअल स्पीकर ग्रिल्स को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के दोनों तरफ जगह मिली है। टैबलेट का डाइमेंशन 247.2x150.7x8 मिलीमीटर है और वज़न 498 ग्राम।
Published on:
05 Nov 2019 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allटैबलेट
गैजेट
ट्रेंडिंग
