
Micromax Canvas Tab P690
नई दिल्ली। यदि आपको शानदार आवाज में म्यूजिक सुनाने वाला सस्ता वॉयस
कॉलिंग टैबलेट चाहिए तो अब उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स ने अपना नया टैबलेट केनवस टैब
पी690 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 9499 रूपए की कीमत में उतारा है। सबसे खास बात
ये है कि इसमें डयूल बॉक्स स्पीकर एल्युमिनियम फिल्म डाइफग्राम के साथ दिए गए हैं।
इनकी वजह से यह शानदार आवाज के साथ म्यूजिक सुनाने समेत वीडियो कंटेंट
दिखाएगा।
22 अगस्त से बिक्री शुरू
माइक्रोमैक्स केनवस टैब पी680 की
बिक्री 22 अगस्त से शुरू की जा रही है। इसे प्रमुख रिटेल और ऑन लाइन स्टोर्स पर
उपलब्ध कराया जा रहा है। यह टैबलेट मेटेलिक कॉपर कलर में उपलब्ध कराया जा रहा
है।



Published on:
21 Aug 2015 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allटैबलेट
गैजेट
ट्रेंडिंग
