19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार म्यूजिक फीचर वाला सस्ता टैबलेट चाहिए तो इसें देखें

माइक्रोमैक्स केनवस टैब सीरीज में आए इस नए टैबलेट में लगे हैं डयूल बॉक्स स्पीकर, कल से बिक्री शुरू

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 21, 2015

Micromax Canvas Tab P690

Micromax Canvas Tab P690

नई दिल्ली। यदि आपको शानदार आवाज में म्यूजिक सुनाने वाला सस्ता वॉयस
कॉलिंग टैबलेट चाहिए तो अब उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स ने अपना नया टैबलेट केनवस टैब
पी690 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 9499 रूपए की कीमत में उतारा है। सबसे खास बात
ये है कि इसमें डयूल बॉक्स स्पीकर एल्युमिनियम फिल्म डाइफग्राम के साथ दिए गए हैं।
इनकी वजह से यह शानदार आवाज के साथ म्यूजिक सुनाने समेत वीडियो कंटेंट
दिखाएगा।





22 अगस्त से बिक्री शुरू
माइक्रोमैक्स केनवस टैब पी680 की
बिक्री 22 अगस्त से शुरू की जा रही है। इसे प्रमुख रिटेल और ऑन लाइन स्टोर्स पर
उपलब्ध कराया जा रहा है। यह टैबलेट मेटेलिक कॉपर कलर में उपलब्ध कराया जा रहा
है।




8 इंच का डिस्पले और 16 जीबी मेमोरी
10 रूपए से भी कम कीमत के इस
टैबलेट में 8 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज
क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। जिससें इसका
प्रदर्शन अच्छा है। यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 ओएस पर काम करता है।




3जी
कनेक्टिविटी और बड़ी बैटरी

माइक्रोमैक्स केनवस टैब पी680 में 4000 एमएएच की
बैटरी दी गई है। यह 3जी के अलावा वाई-फाई ब्लूटुथ 4.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि से
लैस है। इसमें आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरा लगा है।

ये भी पढ़ें

image