22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में पहली बार लॉन्च हो रहा है माइक्रोसॉफ्ट का यह टैबलेट

माइक्रोसॉफ्ट अपने बहुचर्चित टैबलेट सरफेस प्रो 4 को सात जनवरी को भारतीय बाजार में पेश करेगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 06, 2016

Microsot Surface pro

Microsot Surface pro

नई दिल्ली। अमरीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने बहुचर्चित टैबलेट सरफेस प्रो 4 को सात जनवरी को भारतीय बाजार में पेश करेगी। अमरीकी कपंनी पहली बार माइक्रोसॉफ्ट सरफेस को आधिकारिक रूप से भारतीय बाजार में पेश कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के प्रमुख सत्य नाडेला ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि कंपनी इस उत्पाद को शीघ्र ही भारत में पेश करेगी।

कंपनी ने 7 जनवरी के अपने कार्यक्रम के लिए मीडिया को जो निमंत्रण भेजा है उसमें सरफेस का जिक्र किया गया है। अमरीकी बाजार में सरफेस प्रो 4 की कीमत 899 डॉलर है लेकिन भारतीय बाजार के लिए इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 कीमत 75000 रूपए तथा इससे अधिक हो सकती है।


माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 के खास फीचर्स-

Microsoft Surface Pro 4 के को दो मॉडल्स में उतारा जा सकता है। इसके बेस मॉडल में इंटेल कोर एम3 प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम दिया गया है। यह नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 के फुल वर्जन पर काम करता है। माइक्रोसॉफ्ट के इस टैबलेट की एक और खास बात ये है कि इसमें 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह लैपटॉप से कम नहीं हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इस टैबलेट में 12.3 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी है जिसका रेजोल्युशन 2736x1825 पिक्सल है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस टैब प्रो 4 के दूसरे वेरियंट में कोर आई5 तथा आई7 प्रोसेसर दिए गए हैं। इसके अलावा इसके साथ स्टाइलस और कीबोर्ड भी अलग से दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image