
Opera Mini 11
नई दिल्ली। क्या आपको ऎसा लगता है कि आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट इस्तेमाल करते समय डेटा ज्यादा खर्च होता है। यदि हां, तो अब एक ऎसा ब्राउजर जा चुका है जो उसें कम करने में आपकी मदद कर सकता है। यह ब्राउजर आपेरा मिनी है जिसका नया वर्जन हाल ही में जारी किया गया है। इसे ओपेरा मिनी 11 नाम से एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जारी किया गया है।
ऎसे बचाता है इंटरनेट डेटा
ओपेरा मिनी 11 ब्राउजर में हाई और एक्सट्रीम ये दो कंप्रेशन मोड दिए गए हैं जिनके तहत आप वेब सर्फिग कर सकते हैं। हाई कंप्रेशन मोड कंटेंट को उसकी ऑरिजनल क्वालिटी में बहुत ही तेज से एक्सेस करता है। यह 3जी और वाई-फाई दोनों कनेक्शंस पर काम करता है। जबकि एक्सट्रीम मोड में यह वेब पेजेज को बहुत ज्यादा स्तर पर कंप्रेश कर देता है। हालांकि इसमें वेबपेज की क्वालिटी पर फर्क पड़ता है, लेकिन इसमें डेटा बहुत ही कम खर्च होता है तथा ब्राउजिंग भी बहुत तेज गति से होती है।


Published on:
11 Sept 2015 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटैबलेट
गैजेट
ट्रेंडिंग
