15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन में इंटरनेट डेटा बचाना चाहते हैं तो डाउनलोड करें ये एप

मोबाइल इंटरनेट डेटा बचने समेत चुटकियों में एक्सेस होकर ओपन होगी बड़ी से बड़ी वेबसाइट

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 11, 2015

Opera Mini 11

Opera Mini 11

नई दिल्ली। क्या आपको ऎसा लगता है कि आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट इस्तेमाल करते समय डेटा ज्यादा खर्च होता है। यदि हां, तो अब एक ऎसा ब्राउजर जा चुका है जो उसें कम करने में आपकी मदद कर सकता है। यह ब्राउजर आपेरा मिनी है जिसका नया वर्जन हाल ही में जारी किया गया है। इसे ओपेरा मिनी 11 नाम से एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जारी किया गया है।



ऎसे बचाता है इंटरनेट डेटा
ओपेरा मिनी 11 ब्राउजर में हाई और एक्सट्रीम ये दो कंप्रेशन मोड दिए गए हैं जिनके तहत आप वेब सर्फिग कर सकते हैं। हाई कंप्रेशन मोड कंटेंट को उसकी ऑरिजनल क्वालिटी में बहुत ही तेज से एक्सेस करता है। यह 3जी और वाई-फाई दोनों कनेक्शंस पर काम करता है। जबकि एक्सट्रीम मोड में यह वेब पेजेज को बहुत ज्यादा स्तर पर कंप्रेश कर देता है। हालांकि इसमें वेबपेज की क्वालिटी पर फर्क पड़ता है, लेकिन इसमें डेटा बहुत ही कम खर्च होता है तथा ब्राउजिंग भी बहुत तेज गति से होती है।



ये फीचर्स भी हैं खास
ओपेरा मिनी 11 वर्जन में अब पहले से सेव अथवा बुकमार्क्ड पेजेज के लिए अच्छी क्वालिटी वाला यूजर इंटरफेज दिया गया है। इन्हें अब स्पीड डायल के तहत भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा ये पेजेज अब फुल स्क्रीन लिस्ट के साथ यूआरएल और टाइटल समेत दिखाई देंगें।


यहां से करें डाउनलोड
इंटरनेट डेटा बचाने समेत फास्ट एक्सेस की सुविधा और नए फीचर्स के साथ आए ओपेरा मिनी 11 ब्राउजर को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इसें आप यहां क्लिक कर डाउनेलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image