नई दिल्ली। सूचना तकनीक एवं संचार उपकरण बनाने वाली कंपनी पेंटेल टेक्नोलॉजीज देश का पहला विंडोज 10 टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे पेंटा डब्लूएस802एक्स नाम से पेश किया है। यह टैबलेट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पेंटेल पेंटा डब्ल्यूएस802एक्स टैबलेट की कीमत 5499 रूपए रखी गई है।
पेंटेल का यह टैबलेट इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर पेश किया गया है। इस टैबलेट सिर्फ होमशॉप 18 वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस टैबलेट में 8 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है।
इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर इंटेल एटम प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें एक गीगा बाइट रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं, जबकि एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।
पेंटेल पेंटा डब्लूएस802एक्स टैबलेट में आगे और पीछे की तरफ 2-2 मेगापिक्सल कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी पोर्ट तथा ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह 3जी वाला यूएसबी डोंगल भी सपोर्ट करता है।