script

6,150mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 14,999 रुपये

locationनई दिल्लीPublished: Jun 25, 2019 12:23:12 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy Tab S5e और Samsung Galaxy Tab A 10.1 लॉन्च
14,999 रुपये है टैबलेट की शुरुआती कीमत
टैबलेट में पावर के लिए 6,150mAh की बैटरी मौजूद

नई दिल्ली: सैमसंग ने Samsung galaxy tab s5e और Samsung galaxy tab a 10.1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। सबसे पहले बात करते हैं samsung galaxy tab s5e की तो इस टैबलेट को वाई-फाई और वाई-फाई प्लस एलटीई वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी दोनों वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 39,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक इसको टैबलेट ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab S5e

टैबलेट के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 10.5 इंच का WQXGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉन्यूशन (2560×1600 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर रन करता है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरज दी गयी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी (Gen 3.1) पोर्ट और पोगो कनेक्टर दिया गया है। पावर के लिए टैबलेट में 7,040mah की बैटरी दी गयी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका वजन 400 ग्राम है। टैबलेट बेहद ही पतला टैबलेट है और इसमें स्लीक मैटेलिक बॉडी है।

सेल

इसकी बिक्री सैमसंग ओपेरा हाउस, मल्टी-ब्रांड स्टोर्स और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर्स में शुरू हो गई है। टैबलेट के WIFI वेरिएंट की सेल Amazon और Wi-Fi + LTE की बिक्री Flipkart (फ्लिपकार्ट ) पर होगी। कंपनी इस पर लॉन्चिंग ऑफर भी दे रही है। इसके तहत ग्राहक 7,999 रुपये वाले Book Cover Keyboard को 3,500 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें

2 जुलाई को Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

samsung galaxy tab a 10.1 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 10.1 में 10 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉन्यूशन (1920×1200 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसमें Exynos 7904 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरज दी गयी , जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए टैबलेट में 6,150 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसका पूरा वजन 470 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए WIFI 802.11AC, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।

कीमत

Samsung Galaxy A 10.1 के Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है और Wi-Fi Plus LTE वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 10.1 का वाई-फाई मॉडल 26 जून को Amazon (अमेजन ) और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो