20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है ये पॉपुलर टेबलेट

दो दिन के लिए है ये स्पेशल ऑफर, मिल रहा है 27 फीसदी तक का डिस्काउंट

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 26, 2015

Apple iPad Mini 2 Discount

Apple iPad Mini 2 Discount

नई दिल्ली। आप जबरदस्त
फीचर्स वाला टेबलेट जबरदस्त डिस्काउंट के साथ बेहद सस्ती कीमत में लेना चाहते हैं
तो यही मौका है। एपल कंपनी का हाई टेक टेबलेट एपल आईपेड मिनी 2 इस समय जबरदस्त
डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। स्नैपडील की ओर से दिवाली सेल निकाली गई दिवाली सेल
के तहत इसे बेहद सस्ती कीमत में बेचा जा रहा है।



ऑफर सिर्फ 3 दिन
एपल
आईपेड मिनी 2 पर स्नैपडील की दिवाली सेल के तहत दिया जा रहा यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ
3 दिन यानी 26 से 28 अक्टूबर तक ही है। इस दौरान इस टेबलेट के 16 जीबी वेरियंट की
कीमत पर 27 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस टेबलेट की मार्केट रेट 20999
रूपए है जबकि इस ऑफर के साथ यह 15999 रूपए में मिल रहा है।



एपल आईपेड मिनी 2
के खास फीचर्स

कंपनी का यह सेकेंड जनरेशन का टेबलेट है जिसे अक्टूबर 2013 में
लॉन्च किया गया था। इसके फीचर्स इस प्रकार हैं-
- 7.9 इंच की 2048*1536 पिक्सल
रेजोल्युशन वाली डिस्पले स्क्रीन
- 5 मेगापिक्सल मैन कैमरा तथा 1.2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा
- 1जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी


- 1.3 गीगाहर्त्ज 4-बिट
ए7 प्रोसेसर
- 6471 एमएएच की बैटरी
- 7.5 एमएम मोटाई
- 331 ग्राम कुल वजन


ये भी पढ़ें

image