23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाइप ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, एक ही हाथ से होंगे सारे काम!

भारत का यह पहला ऎसा टैबलेट जिसें अनोखे डिजाइन की वजह से सारे काम इसमें एक हाथ से कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 28, 2015

Swipe Ace

Swipe Ace

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स बनाने वाली कंपनी स्वाइप ने अनोखा वॉयस कॉलिंग
टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे स्वाइप ऎस नाम से उतारा है। इस टैबलेट को
प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर 7240 रूपए की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है।
यह 3जी वॉयस कॉलिंग टैबलेट है जिसका प्रदर्शन शानदार है तथा बड़ी बैटरी से लैस
है।





भारत में पहला ऎसा टैबलेट
स्वाइप ऎस की सबसे खास बात ये है कि भारत में लॉन्च हुआ अब तक का यह पहला टैबलेट जो वन हेंड ऑपरेशन तकनीक पर बना है। इसके कॉम्पेक्ट और स्लिक डिजायन की वजह से आप इस टैबलेट में सारे काम एक ही हाथ से कर सकते हैं। यह एड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है तथा दो सिम सपोर्ट करता है।




जबरदस्त तकनीक से लैस
स्वाइप ऎस टैबलेट हाइपर फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड से लैस है। इसके आवा इमें लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें वाई-फाई, यूएसबी 2.0 तथा ब्लूटुथ आदि दिए गए हैं।




कॉम्पेक्ट डिस्पले स्क्रीन
स्वाइप के इस नए टैबलेट में 6.95 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन 5 प्वॉइंट केपिसिटीव मल्टीटच स्क्रीन के साथ दी गई है। यह टैबलेट 2800 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसमें 5 एमपी कैमरा पीछे तथा 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिए गए हैं। इस टैबलेट को ब्लैक और व्हाइट इन दो रंगों की च्वॉइस में उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें

image