Tennis News

ऑस्ट्रेलियन ओपन : हालेप के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी, दूसरी बार सेमीफाइनल में

Simona Halep तीन साल पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थीं। तब उन्हें कैरोलिन वोज्नियाकी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

नई दिल्लीJan 29, 2020 / 05:33 pm

Mazkoor

Simona Halep

मेलबर्न : रोमानिया की सिमोना हालेप(Simona Halep) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम में दूसरी बार अंतिम चार में पहुंची। हालेप ने बुधवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एस्तोनिया की एनेट कोंटाविट को 6-1, 6-1 से मात दी।

ऑस्ट्रेलियन ओपन : लिएंडर पेस भी हुए बाहर, आखिरी उम्मीद रोहन बोपन्ना से

सेमीफाइनल में होगा गरबाइन मुगुरुजा से मुकाबला

रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने 28वीं सीड कोंटाविट के खिलाफ बिना कोकई सेट गंवाए महज 53 मिनट में जीत हासिल की। वह तीन साल के भीतर दूसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। अब हालेप का सेमीफाइनल में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा से मुकाबला होगा। विश्व नंबर-32 मुगुरुजा ने अपने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 30वीं सीड रूस की एनास्तासिया पावल्यूचेंकोवा को 7-5, 6-3 से हराया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन : 17 सालों में 15वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे फेडरर, छह बार रह चुके हैं विजेता

हालेप ने कहा- सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलकर खुश

28 साल की हालेप ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना उनके लिए बेहद खुशी की बात है। वह अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलकर बेहद खुश हूं। कोर्ट पर आज का दिन उनके लिए सुखद अहसास से भरा रहा। उन्होंने कहा कि वह खुद को मजबूत महसूस कर रही थीं, और उन्हें आज इस बात का पता था कि एनेट कोंटाविट के खिलाफ कैसे खेलना है।

तीसरे ग्रैंड स्लैम पर नजर

हालेप तीन साल पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थीं। उस बार उन्हें कैरोलिन वोज्नियाकी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्होंने रोलां गैरों के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। हालेप पिछले साल विंबलडन का खिताब भी जीत चुकी है। इस बार यह खिताब जीतकर वह अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतना चाहेंगी।

Home / Sports / Tennis News / ऑस्ट्रेलियन ओपन : हालेप के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी, दूसरी बार सेमीफाइनल में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.