scriptNEWS BALL: वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम को लेकर दादा नाराज, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 24 July | Patrika News
Tennis News

NEWS BALL: वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम को लेकर दादा नाराज, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में रहाणे और गिल को न शामिल करने को लेकर लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly ) बीसीसीआई ( BCCI ) से खफा है।

नई दिल्लीJul 24, 2019 / 07:08 pm

Mazkoor

NEWS BALL
1. सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly ) ने बीसीसीआई पर साधा निशाना

वेस्टइंडीज टूर के लिए चुनी गई टीम से दादा नाखुश

रहाणे, शुभमन गिल को वनडे टीम में ना चुने जाने से हैरान

टेस्ट टीम में चुने गए हैं अजिंक्य रहाणे

शुभमन गिल को नहीं मिली किसी भी टीम में जगह
2-विंडीज दौरे के लिए नहीं चुने जाने से निराश हैं गिल

किसी भी टीम में चयन न होने पर मैं निराश हूं – गिल

दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलेगा भारत

विंडीज-ए के खिलाफ दमदार रहा था शुबमन का प्रदर्शन

गिल ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में बनाए थे 218 रन
3.विराट कोहली ( Virat Kohli ) की रिक्वेस्ट पर धोनी ने टाला संन्यास का फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स में विराट कोहली के सूत्र ने दी जानकारी

विराट कोहली ने धोनी से की संन्यास नहीं लेने की रिक्वेस्ट

वर्ल्ड कप के मैच के बाद संन्यास लेना चाहते थे धोनी

कोहली ने धोनी से टी20 वर्ल्ड कप तक खेलने को कहा
पहले ही टेस्ट में आयरलैंड ने उतारी वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड की खुमारी, अंग्रेजों को 85 रन पर समेटा

4. नुवान कुलसेकरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

एक दिन पूर्व ही लसिथ मलिंगा ने भी लिया था संन्यास

कुलसेकरा ने दो साल पहले खेला था अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच

37 साल के कुलसेकरा साल 2003 में किया था डेब्यू
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन तक भी पहुंचे थे कुलसेकरा

5. हरभजन सिंह को नहीं मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न

बीसीसीआई ने नहीं की हरभजन के नाम की सिफारिश

पंजाब सरकार ने की हरभजन के नाम की सिफारिश

तय डेडलाइन के लगभग दो माह जागी पंजाब सरकार

खेल मंत्रालय ने खारिज की हरभजन के नाम की सिफारिश
6-WC फाइनल में हार के बाद पहली बार बोले मार्टिन गुप्टिल

फाइनल मेरे करियर का सबसे अच्छा और सबसे बुरा दिन

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलना गर्व की बात थी
सुपर ओवर की अंतिम बॉल पर रन ऑउट हो गए थे गुप्टिल

सेमीफाइनल में गुप्टिल के थ्रो से जीता था न्यूजीलैंड

पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी की अटकलों के बीच एक और अच्छी खबर
7. ICC ने टेस्ट क्रिकेट के नियम में किया बड़ा बदलाव

टेस्ट मैचों में अब नाम और नंबर की जर्सी पहनेंगे खिलाड़ी

इंग्लैंड और AUS के बीच एशेज सीरीज से लागू होगा नियम

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में लागू होगा नियम
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की जर्सी भी जारी की

8. दोस्ताना फुटबॉल मैच में चेल्सी ने बार्सिलोना को हराया

रोमांचक मुकाबले में 2-1 से दी शिकस्त

कई स्टार खिलाड़ियों के नहीं खेलने से बार्सिलोना को हुआ नुकसान

लियोनेल मेसी, लुइस सुआरेज, आर्टुरो विडाल नहीं खेले

बार्सिलोना के लिए कोटिन्हो और आर्थर मेलो भी नहीं खेले
9. जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को झटका

पहले ही दौर में हारकर बाहर हुए किदाम्बी श्रीकांत

एचएस प्रणॉय ने श्रीकांत को 13-21, 21-11, 22-20 से हराया

प्रणॉय ने श्रीकांत को एक घंटे से भी कम समय में हराया

श्रीकांत के खिलाफ छह मैचों में दूसरी बार जीते प्रणॉय
10-रशियन बॉक्सर मैक्सिम दादाशेव की अस्पताल में हुई मौत

बीते शुक्रवार को फाइट के दौरान सिर में लगी थी चोट

मैक्सिम दादाशेव का सुब्रिल मटियास से हो रहा था मुकाबला

पिछले 13 मुकाबलों में कोई मैच नहीं हारे थे मैक्सिम दादाशेव

मैच के 11वें राउंड में दादाशेव को लगी थी गंभीर चोट

Home / Sports / Tennis News / NEWS BALL: वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम को लेकर दादा नाराज, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो