scriptपहले चरण की सूची में ७७३ छात्रों का हुआ पंजीयन | Patrika News
टीकमगढ़

पहले चरण की सूची में ७७३ छात्रों का हुआ पंजीयन

टीकमगढ़ पीजी कॉलेज।

टीकमगढ़May 31, 2024 / 08:11 pm

akhilesh lodhi

टीकमगढ़ पीजी कॉलेज।

टीकमगढ़ पीजी कॉलेज।

२०९० में से ७७३ छात्र-छात्राओं ने कराया प्रवेश के लिए पंजीयन, ३६१ जमा की प्रवेश फीस

टीकमगढ़.जिले के लीड कॉलेज में प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जिसमें ३६१ छात्र-छात्राओं ने विभिन्न संकायों के विषयों में प्रवेश लिया है। हालांकि फ ीस जमा कर प्रवेश लेने के लिए तीन जून तक का समय है। कॉलेज में २१९० सीटें प्रथम वर्ष के लिए आरक्षित हैं। प्रवेश के दूसरे चरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसके पंजीयन किए जा रहे हैं। पहले चरण में बीए में २२५, बीएएसी में ८८ और बीकॉम में ४८ छात्रों ने प्रवेश लिया।
कॉलेज के सह नोडल अधिकारी ने बताया कि पहला चरण समाप्त हो गया है। उसके बाद सीएलसी राउंड चलाया जाएगा। उसके माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। बची हुई सीटों पर भी छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। बताया गया कि बीए के लिए ८०० सीटें आरक्षित है, बीएससी के लिए १०६० तथा बीकॉम के लिए 2३0 सीटें हैं। इस तरह प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए २०९० सीटें हैं। जिनके विरुद्ध प्रथम चरण की प्रक्रिया में ७७३ छात्र-छात्रों ने पंजीयन कराया है। जिनमें से अभी तक ३६१ छात्रों ने फ ीस जमा कर प्रवेश लिया है।
13 जून तक पंजीयन
दूसरे चरण में प्रवेश के लिए 13 जून तक पंजीयन करा सकते हैं। 14 जून को सीटों का आवंटन होगा। इसके बाद फीस जमाकर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद खाली सीटों के लिए सीएलसी यानि कॉलेज स्तर पर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह है कॉलेज में छात्रों की स्थिति
पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम में २०९० सीटें आरक्षित है। प्रथम चरण की सूची में ७७३ छात्रों ने पंजीयन कराया है। उसमें ३६१ छात्रों ने प्रवेश के फीस जमा कर दी है। दूसरे चरण की सूची १४ जून को प्रकाशित किया जाएगा।
यह बढ़ाए गए विषय, छात्र नहीं होंगे परेशान
प्रवेश के सह-नोडल अधिकारी डॉ. अमरप्रकाश पांडे ने बताया कि इस वर्ष उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए नए विषय दिए है। जो विषय कॉलेज में नहीं थे, उनके लिए वह बाहर के कॉलेजों मे पढऩे के लिए जाते थे। उन विषयों में प्रवेश भी दिया जाएगा। इस वर्ष छह विषयों को बढ़ाया गया है। बीएससी में बायो टेक्नोलॉजी (१२०), कंप्यूटर साइंस (२००)का विषय बढाया गया है। एमए के विषयों में समाज शास्त्र (६०), इतिहास (६०) और संस्कृत (४०) बढ़ाया गया है। एमएससी में भूगोल (२०) विषय को बढ़ाया गया है।
13 जून तक पंजीयन
दूसरे चरण में प्रवेश के लिए 13 जून तक पंजीयन करा सकते हैं। 14 जून को सीटों का आवंटन होगा। इसके बाद फीस जमाकर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद खाली सीटों के लिए सीएलसी यानि कॉलेज स्तर पर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह है कॉलेज में छात्रों की स्थिति
पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम में २०९० सीटें आरक्षित है। प्रथम चरण की सूची में ७७३ छात्रों ने पंजीयन कराया है। उसमें ३६१ छात्रों ने प्रवेश के फीस जमा कर दी है। दूसरे चरण की सूची १४ जून को प्रकाशित किया जाएगा।
फैक्ट फाइल
विषय कुल आरक्षित सीटें प्रथम चरण की जारी सूची में छात्र फीस जमा कर छात्रों ने लिया प्रवेश
बीए ८०० ४५५ २२५
बीकॉम २३० ७९ ४८
बीएससी १०६० २३९ ३६१


कॉलेज में पहली सूची जारी हो गई है। ७७३ छात्रों ने प्रवेश के लिए पंजीयन कराया है। ३६१ ने प्रवेश फीस जमा कर दी है। दूसरे चरण की सूची निकाली जाएगी। उसके बाद सीएलसी राउंड चलाया जाएगा। खाली सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
डॉ. अमर प्रकाश पांडे, सहायक नोडल अधिकारी पीजी कॉलेज टीकमगढ़।

Hindi News/ Tikamgarh / पहले चरण की सूची में ७७३ छात्रों का हुआ पंजीयन

ट्रेंडिंग वीडियो