scriptबॉर्डर पर निगरानी, खेतों से आ रहे हैं लोग | Monitoring of the border, people are coming from the fields | Patrika News
टीकमगढ़

बॉर्डर पर निगरानी, खेतों से आ रहे हैं लोग

महानगरों से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी

टीकमगढ़Apr 02, 2020 / 02:08 pm

Sanket Shrivastava

More than nine laborers of Pipariakala, Hathra village on Friday measured the distance of Panna from Khajuraho on foot.

पिपरियाकला, हथेड़ा गांव के नौ से ज्यादा मजदूरों ने शुक्रवार को खजुराहो से पन्ना की दूरी पैदल ही नाप दी.

बम्हौरीकलां. प्रशासन ने उप्र और मप्र का बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया है। इसके बाद भी दूसरे शहरों से आने वाले लोग खेतों के रास्ते से अपने घरों पर आ रहे है। जो परिवार के साथ गांव के लोगों के लिए खतरा बने हुए है। उनकी जांच के लिए लिए पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। १४ अप्रैल तक जिले को लॉकडाउन कर दिया है। एक जिला से दूसरे जिले में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। लेकिन दूसरे जिलों में मेहनतकश लोग सड़क को छोड़ खेतों के रास्ते से आ रहे है। जिनक ा कही भी स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया। जो समाज और गांव के लिए खतरा बना हुआ है। जिनकी सूचना मिलते ही बम्हौरीकलां थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बाहर से आए लोगों को चिन्हित करने में लगे है। इसके साथ ही ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को देने की बात की जा रही है। वहीं उनका कहना है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी लोगों को जागरूक होना जरूरी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो