टीकमगढ़

प्रहलाद का रेस्क्यू अंतिम दौर में, टनल के रास्ते किसी भी वक्त आ सकता है बाहर

प्रहलाद का रेस्क्यू ऑपरेशन चरम पर है और मध्य प्रदेश समेत दुनियाभर में उसके सकुशल बोरवेल से बाहर आने की दुआएं की जा रही हैं।

टीकमगढ़Nov 07, 2020 / 05:40 pm

Faiz

प्रहलाद का रेस्क्यू अंतिम दौर में, टनल के रास्ते किसी भी वक्त आ सकता है बाहर

टीकमगढ़/निमाड़ी। बुधवार को सुबह 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे प्रहलाद को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्रू का आज चौथा दिन है। शनिवार को भी आर्मी और एनडीआरएफ की टीम खुदाई कार्य में लगी हुई हैं। कलेक्टर आशीष भार्गव के मुताबिक, बच्चा पिछले दो दिनों से कोई हलचल नहीं कर रहा। ये एक चिंता की बात जरूर है। लेकिन, फिर भी हमारी टीमें बच्चे के बिल्कुल नजदीक हैं और किसी भी वक्त बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो सकता है। फिलहाल, प्रहलाद का रेस्क्यू ऑपरेशन चरम पर है और मध्य प्रदेश समेत दुनियाभर में उसके सकुशल बोरवेल से बाहर आने की दुआएं की जा रही हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- जूडो खिलाड़ी को शादी के सपने दिखाए, फिर ज्यादती कर बोला- तुम्हारी जाति दूसरी है, कैसा रिश्ता?


ये है मामला

बता दें कि, पृथ्वीपुर ब्लॉक के बारहो बुजुर्ग पंचायत के ग्राम सेतपुरा में एक बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे प्रहलाद कुशवाह को बचाने का काम शनिवार शाम को भी जारी है। बच्चा बुधवार सुबह खेलते-खेलते घर के पास ही खेत के खाली पड़े बोरवेल में गिर गया था। बताया गया है कि, बोरवेल की गहराई 200 फीट है, जिसमें करीब 60 फीट गहराई में बच्चा फंसा हुआ है। बचाव दल के लिए बड़ी चिंता की बात ये है कि, बच्चा बोरवेल में सिर के बल फंसा हुआ है। बहरहाल, बोरवेल के समानांतर एक रेस्क्यू टनल खोद लिया गया है, बस किसी भी क्षण बच्चे का रेस्कू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन, रामघाट और शनि मंदिर के भी दर्शन किये


कलेक्टर ने बताई देरी की वजह

स्थितियों पर पूरी तरह नजर रखे हुए कलेक्टर आशीष भार्गव ने बताया कि, हमारी टीम दिन-रात खुदाई के काम में जुटी हुई है। दोनों गड्ढों के बीच सुरंग बनाने का काम अंतिम चरण पर है। काम के दौरान कई अ़चने सामने आईं, कभी बड़े बड़े अलंगे टनल के रास्ते में आते रहे और कभी टनल से पानी फूट पड़ा, जिसके कारण टनल की खुदाई में इतना समय लग रहा है। बहरहाल, इन सभी चुनौतियों से जूझते हुए हम अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। काम में इसलिए भी सावधानी बरती जा रहा है क्योंकि, एक जरा सी चूक बच्चे के लिए भारी पड़ सकती है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण पर है और किसी भी समय प्रहलाद हमारे साथ होगा।

Home / Tikamgarh / प्रहलाद का रेस्क्यू अंतिम दौर में, टनल के रास्ते किसी भी वक्त आ सकता है बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.