scriptअनावश्यक दुकान खोली, पुलिस ने 16 व्यापारियों पर की कार्रवाई | Unnecessary shop opened, police cracked down on 16 traders | Patrika News
टीकमगढ़

अनावश्यक दुकान खोली, पुलिस ने 16 व्यापारियों पर की कार्रवाई

पुलिस ने अनावश्यक चीजों की दुकान खोलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की

टीकमगढ़Mar 25, 2020 / 01:13 pm

Sanket Shrivastava

Unnecessary shop opened, police cracked down on 16 traders

Unnecessary shop opened, police cracked down on 16 traders

टीकमगढ़. मंगलवार को पुलिस ने अनावश्यक चीजों की दुकान खोलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। टीकमगढ़, बल्देवगढ़ एवं जतारा में प्रतिबंध के बाद भी दुकानें खोलने पर 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मोर्य ने टीकमगढ़ में दुकान खोलने वाले विवेक जैन शुभ सेल्स शिवम टॉकीज के पास, कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान अजहरुद्दीन खान, सिटी इलेक्ट्रिकल्स मिश्रा तिराहा बालक दास सेन, न्यू जेंट्स पार्लर राजीव चौरसिया, मां विंध्यवासिनी इलेक्ट्रिकल्स ताल दरवाजा, सूर्यकांत जैन विद्या स्टेशनरी शिवम टॉकीज, असलम खान लकड़ी की टाल घंटाघर के पास, शिवदयाल कोरी चाय की दुकान गांधी चौराहा, राम सेन संगम हेयर आर्ट गांधी तिराहा, अमोल वंशकार रमेश बैंड लुकमान चौराहा एवं मनीष जैन सिंघाई एजेंसी कोल्ड ड्रिंक्स के खिलाफ धारा 18 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जतारा में भी पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ धारा 18 8 की कार्रवाईकी है। बल्देवगढ़ में पुलिस ने दुकान खोलने वाले 5 लोगों को दिन भर थाने में बैठाए रखा।
लोग नहीं जागरूक
कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण को लेकर किए जा रहे तमाम प्रचार-प्रसार के बाद भी लोग जागरूक होते नहीं दिख रहे है। लोगों की लापरवाही अब भी जारी बनी हुई है। मंगलवार को आयुर्वेद चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचे लोग झुंड बनाकर खड़े हुए थे। इनमें कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। वहीं जिला अस्पताल में भी बाहर बैठे मरीजों के परिजन बिलकुल सट कर पास बैठकर बातें करते दिखे।

Home / Tikamgarh / अनावश्यक दुकान खोली, पुलिस ने 16 व्यापारियों पर की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो