scriptAishwarya Rai's Ponniyin Selvan-I sees advance booking of 1 crore in just few hours in India | Aishwarya Rai की फिल्म 'PS-I' ने भारत में ऐसे कुछ ही घंटों में कमाए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा! | Patrika News

Aishwarya Rai की फिल्म 'PS-I' ने भारत में ऐसे कुछ ही घंटों में कमाए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा!

Published: Sep 26, 2022 11:40:35 am

Submitted by:

Vandana Saini

साउथ डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' ने रिलीज से पहले ही भारत में कुछ ही घंटों के अंदर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली। इससे पहले फिल्म ने अमेरिका में $400k का आंकड़ा पार किया था।

 'PS-I' ने भारत में ऐसे कुछ ही घंटों में कमाए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
'PS-I' ने भारत में ऐसे कुछ ही घंटों में कमाए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 4 साल बाद एक बार फिर अपने दमदार अंदाज में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वो जल्द ही साउथ डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' (PS-1) में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इसी महीने की 30 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें ऐश्वर्या के साथ-साथ तृषा, विक्रम, जयराम रवि जैसे कई बड़े कलाकार शामिल हैं। वहीं हाल में फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चोल साम्राज्य की कहानी कहती इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर चुकी हैं। इतना ही नहीं फिल्म विदेश में भी कमाल की कमाई कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.