करोड़ों की फीस लेने वाले इन सितारों ने जब फिल्मों में किया था मुफ्त काम, Deepika से लेकर Amitabh तक है लिस्ट में शामिल
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) January 9, 2022इसलिए करियर के शुरुआत में उन्हें फिल्मों के डायलॉग्स याद करने पड़ते थे. महेश बाबू ने केवल 4 साल की उम्र में एक्टिंग करने की शुरुआत कर दी थी. शुरूआत में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 8 फिल्मों में काम किया था. इसके बाद साल 1999 में फिल्म ‘Raja kumarudu’ से उन्होंने हीरो के तौर अपने करियर की शुरूआत की. अपने लंबे करियर में महेश ने अब तक 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और खास बात ये है कि उनकी हर एक फिल सुपरहिट साबित हुई है. आज के समय पर उनका नाम साउथ की सुपरस्टार की लिस्ट में टॉप एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं.
अब बात करते कि महेश बाबू को क्यों बॉलीवुड अफॉर्ड नहीं कर सकता, तो खबरों की माने तो पहले वो एक फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपए चार्ज किया करते थे. वक्त बदला और मंहगाई भी बढ़ी तो ऐसे में एक्टर ने अपनी फीस में भी थोड़ा इजाफा किया और अब वो अपनी एक फिल्म के लिए करीबन 80 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं. ये तो सच में बड़ी रकम है. शायद इसलिए उन्होंने ये बयान जारी किया था, लेकिन अगर बॉलीवुड के अफोर्ड की बात करें तो बताया जाता है कि ‘बेल बॉटम’ के लिए अक्षय कुमार को करीबन 117 करोड़ रुपए की फीस दी गई थी.Humbled and honoured to be starring on the cover of #ThePeacockMagazine. The shoot and the overall experience was so much fun! Thank you @falgunipeacock and @shanepeacock. Here’s to many more! 🤗 pic.twitter.com/pbaoVkcc4f
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) May 10, 2022
इतना ही नहीं फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर खान ने 150 करोड़ रुपए चार्ज किया है, जबकि फिल्म ‘भुज’ के लिए अजय देवगन ने 60 करोड़ से 125 करोड़ के बीच फीस दी गई है. इसका मतलब ये हुआ कि इन सभी टॉप एक्टरों को महेश बाबू से ज्यादा फीस दी जा रही है शायद ये बात साउथ के सुपरस्टार जानते नहीं होंगे. खैर, आगे बढ़ते हैं और एक्टर के नेट वर्थ की बात करते हैं तो महेश बाबू काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. खबरों की माने तो उनकी नेटवर्थ 149 करोड़ रुपए की बताई जाती है.One of my most favourite shoots! #ThePeacockMagazine @falgunipeacock @shanepeacock pic.twitter.com/PJ7iRDdS3O
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) May 11, 2022
उनके मंथली इनकम की बात करें तो 2 करोड़ रुपए के करीब है. इसके अलावा वो ऐड्स से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. बताया जाता है कि वो अपनी इनकम का 30 फीसदी हिस्सा चैरिटी में दान करते हैं. जहां तक महेश बाबू के पर्सनल लाइफ की बात है तो उसमें भी वे खूब चर्चा में रहते हैं. उन्होंने फिल्म ‘Vamsi’ की शूटिंग के दौरान को-स्टार नम्रता शिरोडर को डेट करने की शुरुआत की और 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2005 में शादी कर ली. अभी उनकी एक बेटी सितारा और एक बेटा गौतम है.So easily 17! Happy anniversary NSG!! Many more to us... it’s all about love ♥️♥️♥️ pic.twitter.com/Lw76cY77zu
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) February 10, 2022