शादी में ढोल बजाते नजर आए KGF के 'रॉकी भाई'! Video देख फैंस बोले - 'ये किस लाइन में आ गए'
Published: Jul 25, 2022 10:26:34 am
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्य किसी पार्टी में ढोल बजाता नजर आ रहा है, जिसका लुक एक दम KGF स्टार यश (Yash) से मेल खा रहा है, जिसके बाद यूजर पूछ रहे हैं कि 'अपना सोना खोने के बाद रॉकी भाई ये काम करने पर मजबूर हो गए?'.


शादी में ढोल बजाते नजर आए KGF के 'रॉकी भाई'!
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स किसी पार्टी या शादी में ढोल बजाता नजर आ रहा है, लेकिन ये शख्स सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच रहा है. दरअसल, वीडियो हो रहे इस वीडियो में जो शख्स ढोल बजाता नजर आ रहा है उसकी ऊंची कद-काठी नजर आ रही है. साथ ही लंबे बाल और घनी दाढ़ी साफ देखी जा सकती है, जिसके चलते ये शख्स हूबहू साउथ से सुपरस्टार एक्टर और KGF के स्टार यश (Yash) से मिलती जुलती हैं.