scriptBlack Panther Wakanda Forever Teaser Video Release | Chadwick Boseman के निधन के बाद किसे मिली Black Panther की जिम्मेदारी? दमदार टीजर Video देखें मिल जाएगा जवाब | Patrika News

Chadwick Boseman के निधन के बाद किसे मिली Black Panther की जिम्मेदारी? दमदार टीजर Video देखें मिल जाएगा जवाब

Published: Jul 24, 2022 02:51:38 pm

Submitted by:

Vandana Saini

'ब्लैक पैंथर 2' (Black Panther 2) का दमदार टीजर सामने आया है, जिसमें 'ब्लैक पैंथर' की झलक देखने को मिलती है. इस फिल्म के जरिए चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) को श्रद्धांजलि दी गई है.

Black Panther Wakanda Forever Teaser Video Release
Black Panther Wakanda Forever Teaser Video Release
मार्वल स्टूडियोज की ‘ब्लैक पैंथर : वकंडा फॉरएवर’ (Black Panther 2) का पहला टीजर जारी कर दिया है, जिसको मार्वल स्टूडियोज ने अपने सोशल मीडिया हैडल पर साझा किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'Wakanda Forever'. टीजर वीडियो को अब तक 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही कमेंट्स में फैंस टीजर को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 'ब्लैक पैंथर' का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) की साल 2020 में असामयिक मृत्यु की खबर ने उनके फैंस को बुरी तरह तोड़ दिया था.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.