scriptNayanthara's Fans Express Their Displeasure Over Karan Johar's Show Koffee With Karan 7 | Karan Johar को क्यों करना पड़ रहा Nayanthara के फैंस की नाराजगी का सामना? लोग पूछ रहे - 'दिक्कत क्या है तुम्हारी?' | Patrika News

Karan Johar को क्यों करना पड़ रहा Nayanthara के फैंस की नाराजगी का सामना? लोग पूछ रहे - 'दिक्कत क्या है तुम्हारी?'

Published: Jul 24, 2022 02:17:58 pm

Submitted by:

Vandana Saini

करण जौहर (Karan Johar) को इस समय साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. ये मामला उनके चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) के जुड़ा है.

Karan Johar को करना पड़ा रहा Nayanthara के फैंस की नाराजगी का सामना
Karan Johar को करना पड़ा रहा Nayanthara के फैंस की नाराजगी का सामना
बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के सातवें सीजन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने साइथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के फैंस को नाराज कर दिया है, जिसके बाद उनके फैंस करण को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, करण के इस शो के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) नजर आई थीं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.