31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण को बर्थडे पर मिला तोहफा, नई फिल्म BB4 की हुई अनाउंसमेंट

Nandamuri Balakrishna New Film: साउथ इंडियन स्टार नंदमुरी बालकृष्ण को बर्थडे पर तोहफा मिला है। यहां जानिए उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी सारी डिटेल्स।

2 min read
Google source verification
Nandamuri Balakrishna New Film BB4 Announced On Birthday With Director Boyapati Sreenu

Nandamuri Balakrishna New Film BB4: साउथ इंडियन स्टार नंदमुरी बालकृष्ण का आज बर्थडे है। उनके बर्थडे पर उन्हें खास तोहफा मिला है एक नई फिल्म के रूप में। इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर हुई। उनकी नई फिल्म होगी BB4। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी सारी डिटेल्स।

बालकृष्ण की नई फिल्म

BB4 का एक पोस्टर ट्विटर पर फिल्म मेकर्स ने शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि निर्देशक बोयापति श्रीनू (Boyapati Sreenu) के साथ फिर नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) काम कर रहे हैं।
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "स्क्रीन पर आग लगाने वाला घातक कॉम्बो वापस आ गया है। दो ताकतें - 'गॉड ऑफ मास' नंदमुरी बालकृष्ण और बोयापति श्रीनु BB4 के लिए फिर से साथ आए हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं, बालय्या बाबू।"

यह भी पढ़ेंShilpa Shetty ने जिस गाने से लूट लिया था यूपी-बिहार, उसकी शूटिंग में आई थी ये अड़चने
इसके पोस्टर में एक विशाल रथ का पहिया और 4 नंबर पर रुद्राक्ष की माला दिख रही है। लाल सूरज और गिरते हुए धूमकेतु इस बात को लेकर उत्सुकता जगा रहे हैं कि इस बार बालकृष्ण कैसी फिल्म लेकर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें Salman Khan ने शुरू की ‘सिकंदर’ की तैयारियां, धुंआधार एक्शन करने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत

फिर साथ आए बालकृष्ण और बोयापति

इसका बजट भी हाई बताया जा रहा है। 'सिम्हा' के निर्देशक बोयापति श्रीनू के साथ ये बालकृष्ण की चौथी फिल्म है। 'सिम्हा', 'लीजेंड' और 'अखंडा' के बाद बालकृष्ण और श्रीनु चौथी बार साथ काम कर रहे हैं।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

बालकृष्ण को आखिरी बार फिल्म 'भगवंत केसरी' में देखा गया था। इसमें उनके साथ काजल अग्रवाल और श्री लीला भी थीं। विलेन के रोल में अर्जुन रामपाल दिखाई दिए थे।