ये पेपर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जूनियर एनजीआर के फैन्स इसको लेकर काफी खुश हैं और इसे शेयर कर रहे हैं।In an examination question paper Asked about Jr ntr performance in RRR Movie....
— Vishnu (@vishnuNtr9999) May 10, 2022
That's the impact BHEEM character created all over the Country...@tarak9999 @ssrajamouli@RRRMovie @AlwaysRamCharan #RRRMovie pic.twitter.com/iJ9rqi0L1N
आपको बता दें कि फिल्म आरआरआर 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज के साथ इसका क्रेज चौतरफा देखा गया था। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण तेजा लीड रोल में थे। दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिली। आरआरआर के जरिए आलिया भट्ट ने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी जोड़ी राम चरण के साथ थी।