scriptSamantha Ruth Prabhu On Relationship With Naga Chaitanya In Koffee With Karan 7 | ‘हम एक कमरे में रहे तो छिपानी पड़ेंगी धारदार चीजें’, Naga Chaitanya के साथ अपने रिश्तों को Samantha Ruth ने ऐसे किया बयां | Patrika News

‘हम एक कमरे में रहे तो छिपानी पड़ेंगी धारदार चीजें’, Naga Chaitanya के साथ अपने रिश्तों को Samantha Ruth ने ऐसे किया बयां

Published: Jul 22, 2022 11:06:09 am

Submitted by:

Vandana Saini

तलाक के काफी लंबे समय बाद सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने तलाक और पूर्व पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की, जिसके दौरान उन्होंने कई चौंका देने वाले खुलासे भी किए और ये सब उन्होंने 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) में बताया.

Koffee With Karan 7 में Naga Chaitanya के साथ अपने रिश्तों पर Samantha Ruth Prabhu ने की बात
Koffee With Karan 7 में Naga Chaitanya के साथ अपने रिश्तों पर Samantha Ruth Prabhu ने की बात
हाल में फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के रियलिटी चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने शिरकत. शो के दौरान तीनों ने काफी मस्ती की. साथ ही सामंधा ने अक्षय के साथ अपने गाने 'ऊं अटावा' गाने पर डांस भी किया. शो के दौरान की बेहद सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों ने करण के इस चैट शो में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी ढेर सारी बातें की.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.