scriptटोंक कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई, छात्र के अपहरण के दो फरार आरोपी किए गिरफ्तार | छात्र के अपहरण के दो फरार आरोपी किए गिरफ्तार | Patrika News
टोंक

टोंक कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई, छात्र के अपहरण के दो फरार आरोपी किए गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने छात्र के अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती भी शामिल है। इससे पहले पुलिस इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार कर चुकी है।

टोंकMay 09, 2024 / 08:47 pm

pawan sharma

Kidnapping accused arrested

टोंक. कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्तार में छात्र के अपरण के आरोपी।

  • कोतवाली थाना पुलिस ने छात्र के अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती भी शामिल है। इससे पहले पुलिस इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार कर चुकी है।
कोतवाली थाना पुलिस ने छात्र के अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती भी शामिल है। इससे पहले पुलिस इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। कोतवाली थाना प्रभारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के सारंगपुरा डूकिया कला निवासी सोनू पुत्र पृथ्वीराम मीणा टोंक के आदर्श नगर में किराया का कमरा लेकर पढ़ता है। वह विभिन्न तैयारियों को लेकर कॉङ्क्षचग करता है तथा बीएड कर रहा है।
जयपुर से गिरफ्तार किया

गत 2 अप्रेल को कार में आए चार युवक व एक युवती ने उसका अपहरण कर लिया और सवाईमाधोपुर की ओर ले गए थे। उसके चचेरे भाई राहुल मीणा ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दी थी। मामले में पुलिस ने फरार चल रहे गरडवास थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर निवासी नवलङ्क्षसह पुत्र हनुमान ङ्क्षसह तथा जाहोता थाना चौमूं जिला जयपुर निवासी इन्द्रा डिगवाल उर्फ इन्दू रैगर को गिरफ्तार किया है। एएसआई रतनलाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
50 हजार रुपए की मांगी थी फिरौती

छात्र सोनू को आरोपी कार में डालकर सवाईमाधोपुर की ओर ले गए थे। वे छात्र के परिजनों से 50 हजार रुपए की फिरौती मांग रहे थे। लेकिन कोतवाली थाना पुलिस ने उन्हें कुस्तला थाना रजवाना जिला सवाईमाधोपुर में दबोच लिया था। जहां तीन आरोपी फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस ने आकाश पुत्र धन्नापाल मीणा निवासी गरडवास तथा मोहित पुत्र जयङ्क्षसह मीणा निवासी मेनडेरु थाना टोडाभीम जिला गंगापुरसिटी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इन्द्रा व नवल ङ्क्षसह फरार चल रहे थे।

Hindi News/ Tonk / टोंक कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई, छात्र के अपहरण के दो फरार आरोपी किए गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो