scriptजागरूकता रैली निकाल जनसंख्या नियंत्रण का किया आह्वान | Awareness Rally Outcome of Population Control Message | Patrika News
टोंक

जागरूकता रैली निकाल जनसंख्या नियंत्रण का किया आह्वान

World population day विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गुरुवार को चिकित्सा विभाग की ओर से शहर में जागरूक रैली निकाली गई। रैली में क्षेत्र की प्रसाविकाएं, आशा सहयोगिनी व नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राएं नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर लोगों को जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर जागरूक कर रही थी।

टोंकJul 12, 2019 / 03:49 pm

jalaluddin khan

awareness-rally-outcome-of-population-control-message

जागरूकता रैली निकाल जनसंख्या नियंत्रण का किया आह्वान

देवली. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गुरुवार को चिकित्सा विभाग की ओर से शहर में जागरूक रैली निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी। इस दौरान रैली को खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश चन्द मित्तल, डॉ. जगदीश कुमावत व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रणजीत सिंह ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली में क्षेत्र की प्रसाविकाएं, आशा सहयोगिनी व रामी देवी नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राएं भी शामिल थी। सभी हाथ में तख्तियां लेकर लोगों को जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर जागरूक कर रही थी। रैली शहर के बस स्टेण्ड, छतरी चौराहा, ममता सर्किल होते हुए खण्ड चिकित्सा कार्यालय पहुंची।
read more: जनसंख्या बढने से बिगड़ रहा प्रकृति का संतुलन, नसबंदी कराने पर पुरूषों को भी सरकार देगी इतने रुपए

जहां तालुका विधिक सेवा के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें देवली न्यायिक मजिस्ट्रेट अमरसिंह खारडिया ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों से आह्वान किया। इस दौरान अधिवक्ता बंशीलाल कलवार, डॅा. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व डॉ. राजकुमार गुप्ता ने सम्बोधित किया। इस दौरान चिकित्साधिकारी व कर्मियों ने एक दर्जन पौधों का रोपण किया।
कार्यशाला हुई
मालपुरा.खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया जाकर जागरूकता रैली निकाली। रैली को उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने कहा कि लगातार बढ़ रही जनसंख्या भारत देश के विकास में बाधक बन रही है। इसे रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र वर्मा ने की।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अर्जुन दास व नमिता पारीक ने भी विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नासिर नकवी ने किया। इसके पश्चात उपखण्ड अधिकारी आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पौधा रोपण किया गया।
वहीं जनसंख्या दिवस पर सदरपुरा रोड स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय माडल स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा अलीशा नकवी प्रथम, अलका राठोड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने जनसंख्या वृद्धि व घटते जनसंख्या विषय पर व्याख्यान दिया।

सीमित परिवार रखने की दी सलाह

उनियारा. उपखण्ड मुख्यालय पर सामुदायिक चिकित्सालय परिसर में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय विश्व जनसंख्या दिवस के कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक बीसीएमएचओ एवं सामुदायिक चिकित्सालय के प्रभारी रविन्द्र खीचीं ने छात्र-छात्राओं की रैली को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर रविन्द्र खीचीं ने कहा कि बेटी-बेटा समान की धारणा रखते हुये सीमित परिवार रखना चाहिए। वहीं नेत्र सहायक निरंजन सैन, मुकेश चौधरी, इकबाल मोहम्मद, मुकेश यादव, बाबूलाल गुर्जर, रेणुसिंह, गायत्री देवी, सूरज मीणा एवं शिखरचन्द जैन ने विचार व्यक्त किए।
रैली को ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा प्रभारी डा. रविन्द्र खीचीं ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जहां स्कूली छात्र-छात्राओं को अल्पहार वितरित किया गया।

Home / Tonk / जागरूकता रैली निकाल जनसंख्या नियंत्रण का किया आह्वान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो