टोंक

जागरूकता रैली : जीवन हो खुशियों का मेला, खत्म हो खसरा-रूबैला

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किए जा रहे खसरा-रूबेला अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धुवांकला की ओर से विद्यार्थियों ने शनिवार जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।

टोंकJul 21, 2019 / 11:52 am

MOHAN LAL KUMAWAT

दूनी के धुवांकला में जागरूकता रैली निकालते विद्यार्थी।

दूनी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग health department की ओर से शुरू किए जा रहे खसरा-रूबेलाkhasara-roobela अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र Health Center धुवांकला की ओर से विद्यार्थियों The students ने शनिवार जागरूकता रैली Awareness Rally निकाल लोगों को जागरूक किया।
read more : प्रतिभा सम्मान समारोह : मधुर मिलन ‘अहसास रिश्तों’ का हुआ आयोजन

चिकित्साकर्मी अजय मेहरा ने बताया की आयोजित जागरूकता रैली Awareness Rally को प्रसाविका संतरा मीणा ने हरी-झण्डी green flag दिखा रवाना की। रैली में विद्यार्थी हाथों में नारे लिखि तख्तियां लेकर ‘जीवन हो खुशियों का मेला, खत्म हो खसरा-रूबैला khasara-roobela सहित अन्य जागरूकता भरे नारे लगा मुख्य बाजार सहित गली-मोहल्लों में रैली निकाली।
 

इससे पहले चिकित्साकर्मियों Medical worker ने विद्यार्थियों को खसरा-रूबेला Measles-rubella के बचाव व उपचार की जानकारी दी। इस दौरान चिकित्साकर्मी भैंरूलाल साहू, हितेश तुनगारिया, मांगीलाल, प्रसाविका रामप्यारी कुम्हार सहित आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी anganwadi कार्यकर्ता भी थी।
read more :बालिका विद्यालय को खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि से 40 साल में भी नहीं हट पाया अतिक्रमण
271 ने किया रक्तदान
देवली. बैंक ऑफ बड़ौदा देवली ने अपना 112 वां स्थापना दिवस शनिवार को बैंक परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया है। बैंक प्रबंधक मंजीव सिंह ने बताया कि शिविर की शुरुआत सीआइएसएफ आरटीसी के डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह ने फीता काटकर की।
read more : धार्मिक कार्यक्रम: मालपुरा में आचार्य व निवाई में मुनि का हुआ मंगल प्रवेश

 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है तथा समय पर जरुरतमंद रोगी, घायल का जीवन बचता है। इस दौरान सीआइएसएफ जवानों व समाजसेवी संगठनों के सदस्यों ने शिविर में हिस्सा लिया।
 

शिविर में 271 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान सहायक कमाण्डेंट जयराम, सौरभ जिन्दल, पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी, मुकेश सिंहल, अंकित आदि उपस्थित थे।

 

Home / Tonk / जागरूकता रैली : जीवन हो खुशियों का मेला, खत्म हो खसरा-रूबैला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.