टोंक

बैक मैनेजर ने ज़हर खाकर किया सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मैं बेकसूर हूं’

बैंक शाखा के प्रबंधक ने जहर खाकर आत्महत्या ( Bank manager suicide in Tonk ) कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस फिलहाल मामले ( Bank manager suicide ) की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ( Tonk Crime News )

टोंकJan 14, 2020 / 06:47 pm

abdul bari

Bank manager suicide in Tonk : Bank Worker Commits Suicide By Poison

टोंक.
पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के खोजा बावड़ी कॉलोनी में बैंक शाखा के प्रबंधक ने जहर खाकर आत्महत्या ( Bank manager suicide in Tonk ) कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस फिलहाल मामले ( Bank manager suicide ) की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह है पूरा मामला ( Tonk Crime News )

पुरानी टोंक थाना प्रभारी ( Tonk Police ) बंशीलाल ने बताया कि मृतक शाखा प्रबंधक लक्ष्मीनारायण (59) पुत्र गिरधारीलाल बैरवा है। वह सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक उनियारा शाखा में प्रबंधक था। सोमवार रात को उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन ( Suicide By Poison ) कर लिया। देर रात उसे परिजनों ने सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।
सुसाइड नोट में लिखी है ये बात…

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लक्ष्मीनारायण की ओर से लिखा सुसाइड नोट पुलिस को दिया है। इसमें लिखा है कि लक्ष्मीनारायण के खिलाफ बैंक में किसी मामले की जांच चल रही है। इस मामले में वह बेकसूर है। उसका किसी भी प्रकार की किसी गड़बड़ में हाथ नहीं है। बल्कि मामले में बैंक के ही दो अन्य कर्मचारियों का हाथ हैं। ऐसे में मैं बेकसूर हूं। अब मेरे परिवार को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जाए। थाना प्रभारी ने कहा कि सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है।
यह खबरें भी पढ़ें…

राजधानी में पतंगबाजी की कहासुनी झगड़े में बदली, दो युवकों पर हुआ ब्लेड से हमला

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रोले से भिड़ी बाइक, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
बाईक पर लाखों रूपए से भरा बेग छोड़कर चाय पीने गया युवक, पीछे से बेग हुआ पार, पुलिस ने कराई नाकेबंदी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.