scriptसांड बाबा मेले में आस्था का उमड़ा सैलाब, गाजेबाजे के साथ निकली बिन्दोरियां | Big Bangle of faith in Sand Baba Fair | Patrika News
टोंक

सांड बाबा मेले में आस्था का उमड़ा सैलाब, गाजेबाजे के साथ निकली बिन्दोरियां

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकNov 18, 2018 / 06:42 pm

jalaluddin khan

big-bangle-of-faith-in-sand-baba-fair

लाम्बाहरिसिंह में शनिवार को सांड बाबा मेले में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब।

लाम्बाहरिसिंह. कस्बे में शनिवार को ऐतिहासिक सांड बाबा का दो दिवसीय मेला ध्वज चढ़ाने के साथ परम्परागत रुप से शुरु हुआ। इसमें उपखण्ड के गांवों सहित सीमावर्ती अजमेर जिले के कई गांवों से आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मेले में गाजेबाजे के साथ निकली बिन्दोरियों में राजस्थानी वाद्य यंत्रों की धुनों से लोक संस्कृति जीवन्त हो उठी।
श्रद्धालु हाथों में धूप, प्रसाद लेकर सांड बाबा के मंदिर पहुंच सुख-समृद्वि की कामना की। मेला स्थल पर विभिन्न मणिहारी, मिठाई व घरेलु सामानों से सजी दुकानों पर पुरूषों व महिलाओं ने जमकर खरीदारी की । वही ग्रामीणों व बच्चों ने झूले-चकरी इलैक्ट्रोनिक झूलों का जमकर लुफ्त उठाया। पुजारी श्योजी माली ने बताया कि विधिवत पूजा अर्चना के साथ बाबा की झांकी सजा ध्वज चढ़ाया गया।
भजन संध्या आज
सांड बाबा मेले को लेकर मोरला दरवाजा नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में बालाबेरी बालाजी मंदिर समीप रविवार रात को भजन संध्या व इनामी लक्की ड्रॉ का आयोजन होगा। सदस्य बनवारी लक्ष्कार ने बताया कि मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल चौधरी है, मण्डल सदस्य सत्यनारायण जैथलिया ने बताया कि गायक प्रकाश माली,प्रकाश डांगी,व डांसर राखी रंगीली,ममता,ज्योति समेत मुकेश हास्य कलाकार समेत अन्य कलाकार प्रस्तुतिया देंगे।
कौमी एकता सप्ताह कल से
देशभक्ति एवं राष्ट्रीय अखण्डता की भावना पैदा करने के लिए कौमी एकता सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जाएगा। जिला कलक्टर आर. सी. ढेनवाल ने बताया कि 19 नवम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस, 20 को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 को भाषाई सामंजस्य दिवस, 22 को कमजोर वर्ग दिवस, 23 को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 को महिला दिवस एवं 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस मनाया जाएगा।

Home / Tonk / सांड बाबा मेले में आस्था का उमड़ा सैलाब, गाजेबाजे के साथ निकली बिन्दोरियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो