scriptबल के स्थापना दिवस पर डीआईजी ने सीआईएसएफ को देश की सबसे मजबूत व जिम्मेदार बटालियन बताया | Celebrates 50th Foundation Day of CISF | Patrika News
टोंक

बल के स्थापना दिवस पर डीआईजी ने सीआईएसएफ को देश की सबसे मजबूत व जिम्मेदार बटालियन बताया

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकMar 11, 2019 / 03:55 pm

pawan sharma

celebrates-50th-foundation-day-of-cisf

बल के स्थापना दिवस पर डीआईजी ने सीआईएसएफ को देश की सबसे मजबूत व जिम्मेदार बटालियन बताया

देवली. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) आरटीसी व आरक्षित रिर्जव बटालियन में रविवार को बल का 50 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर दोनों केन्द्रों पर अलग-अलग समारोह आयोजित हुए। प्रशिक्षण केन्द्र (आरटीसी) में डीआईजी सरोजकान्त मल्लिक के मुख्य आतिथ्य में स्थापना दिवस मनाया गया।
इस दौरान बल के जवानों व अधिकारियों ने परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। डीआईजी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सीआईएसएफ देश का सबसे मजबूत व जिम्मेदार बल है, जिसका सदस्य होना ही अपने आप में गौरवपूर्ण एवं गर्व की बात ही। उन्होंने बल के स्थापना से लेकर आज तक के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला।
वहीं बल की ओर से देश सेवा के लिए किए जा रहे क्रियाकलापों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपकमाण्डेंट नवीन कुमार, सहायक कमाण्डेंट अमरजीत सिंह सरण, हरभजनलाल मीणा, हनुमान सिंह, अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे। इसी प्रकार बल की छठीं व नवीं आरक्षित बटालियन ने कमाण्डेंट सुरेश चन्द्र की मौजूदगी में स्थापना दिवस मनाया।
जवानों ने मुख्य अतिथि को परेड कर सलामी दी। कमाण्डेंट सुरेश चन्द्र ने बल सदस्यों को स्थापना दिवस की बधाई दी तथा बल के शौर्य व वैभव से परिचय प्रकाश डाला।

इस दौरान उत्र्कष्ठ कार्य करने वाले बल सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहां उपकमाण्डेंट एस. वी. शाही, सहायक कमाण्डेंट मोहम्मद जमील खान, एन. श्रीधर, सुखविन्द सिंह, निरीक्षक जे. एस. बिष्ट, हरि सिंह, किशोर सिंह, राजेश गंगवार आदि उपस्थित थे।

Home / Tonk / बल के स्थापना दिवस पर डीआईजी ने सीआईएसएफ को देश की सबसे मजबूत व जिम्मेदार बटालियन बताया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो