scriptसात दिन बाद हुआ दाह संस्कार, छह वर्षीय पुत्र ने दी मुखाअग्नि, विधायक हरीश मीणा एवं गोपीचन्द मीणा भी रहे मौजूद | Cremation of dead body after seven days | Patrika News
टोंक

सात दिन बाद हुआ दाह संस्कार, छह वर्षीय पुत्र ने दी मुखाअग्नि, विधायक हरीश मीणा एवं गोपीचन्द मीणा भी रहे मौजूद

शव के घर पहुंचते ही गांव का माहौल पहले से अधिक गमगीन हो गया।
 

टोंकJun 06, 2019 / 08:41 am

pawan sharma

cremation-of-dead-body-after-seven-days

सात दिन बाद हुआ दाह संस्कार, छह वर्षीय पुत्र ने दी मुखाअग्नि, विधायक हरीश मीणा एवं गोपीचन्द मीणा भी रहे मौजूद

बनेठा. क्षेत्र के फतेहगंज परास्या निवासी ट्रैक्टर चालक भजनलाल मीणा की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के सात दिन बाद मृतक का शव देर रात घर पहुंचा। शव के घर पहुंचते ही गांव का माहौल पहले से अधिक गमगीन हो गया।
महिलाएं एवं परिजन बिलख-बिलख के रोने से उपस्थित अन्य लोग भी आंखों में आंसू नहीं रोक पाए। शव के डी फ्रिज को देख बिलखने लगी।

विधायक हरीश मीणा एवं जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा के पहुंचते ही छह वर्षीय पुत्र पुष्पेन्द्र मीणा ने शव को मुखाअग्नि दी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एम लईक खान एडवोकेट, परशुराम मीणा, देवकिशन गुर्जर, मुकेश जांगिड़ सहित स्थानीय एवं आसपास से आए ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सीआईडी-सीबी एएसपी करेंंगे जांच
टोंक. नगरफोर्ट क्षेत्र में हुई हरभजन लाल मीना की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने उनियारा थाने के प्रभारी मनीष चारण, सिपाही भगवान गुर्जर, सांवरा जाट, लक्ष्मी गुर्जर, राजेश गुर्जर तथा रामअवतार जाट को निलम्बित कर दिया।
उनियारा के पुलिस उपाधीक्षक दिनेशकुमार राजोरा ने बताया कि सभी को निलम्बित कर दिया गया है। इधर, मृतक के खेड़ली निवासी दिनेश पुत्र कजोड़ मीना ने एसएचओ समेत 6 के खिलाफ हत्या व अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत नगरफोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया है। इस मामले की जांच अजमेर रेंज के सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिस्वरूप शर्माको सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि गत 28 मई को उनियारा थाना पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर रही थी। पुलिस ने देर रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में पकड़ लिया था। इसमें किसी कारण से चालक की मौत हो गई।
ये चालक फतेहगंज परासिया थाना उनियारा निवासी भजनलाल (30) पुत्र हरपाल मीना था। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगा धरना शुरू कर दिया। वहीं एक जून से देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा व जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने अनशन शुरु कर दिया था।

Home / Tonk / सात दिन बाद हुआ दाह संस्कार, छह वर्षीय पुत्र ने दी मुखाअग्नि, विधायक हरीश मीणा एवं गोपीचन्द मीणा भी रहे मौजूद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो