scriptकोरोना वायरस: लॉक डाउन में अब याद आने लगे भूले-बिसरे खेल, समय बिताने के लिए घर पर खेल रहे चौपड़-पाशे | Foursquare playing at home in lock down | Patrika News
टोंक

कोरोना वायरस: लॉक डाउन में अब याद आने लगे भूले-बिसरे खेल, समय बिताने के लिए घर पर खेल रहे चौपड़-पाशे

संचार क्रांति के इस युग में जहां बच्चें व बड़े अपने पारम्परिक खेलों को भूलते जा रहे थे, कोरोना वायरस के लॉक डाउन आदेशों ने बच्चों को अपने दादा-दादी व परिवारजनों के साथ समय बिताने के लिए चौपड़-पाशे जैसे खेल खेलकर समय बीता रहे है।

टोंकMar 28, 2020 / 06:26 pm

jalaluddin khan

कोरोना वायरस: लॉक डाउन में अब याद आने लगे भूले-बिसरे खेल, समय बिताने के लिए घर पर खेल रहे चौपड़-पाशे

कोरोना वायरस: लॉक डाउन में अब याद आने लगे भूले-बिसरे खेल, समय बिताने के लिए घर पर खेल रहे चौपड़-पाशे

मालपुरा. संचार क्रांति के इस युग में जहां बच्चें व बड़े अपने पारम्परिक खेलों को भूलते जा रहे थे, कोरोना वायरस के लॉक डाउन आदेशों ने बच्चों को अपने दादा-दादी व परिवारजनों के साथ समय बिताने के लिए चौपड़-पाशे जैसे खेल खेलकर समय बीता रहे है।
कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मार्च को लगाए गए जनता कफ्र्यू के बाद से लगातार चल रहे लॉक डाउन में परिवारों के बच्चों व बुजुर्गों सहित युवाओं का समय पास करना काफी मुश्किल हो रहा है, जिसके चलते परिवार के सदस्यों को पारम्परिक चौपड़ पाशे खेलकर अपना समय पास कर रहे है। वहीं लोग अपने घरों में चंगा-पो, चरभर, ताश पत्ती, सांप सीढी जैसे पारम्परिक व बिना शोरगूल के परिवार के साथ खेलकर समय व्यतीत कर लॉक डाउन के आदेशों की पालना कर रहे है।
घंटों बिजली बंद रहने से लोग हुए परेशान, शहर के कनिष्ठ अभियंता को फाल्ट का पता नहीं
देवली. शहर में गुरुवार देर रात बंद हुई बिजली आपूर्ति शुक्रवार सुबह जाकर बहाल हुई। इस दौरान घंटों बंद रही बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोग परेशान हो गए। वहीं इससे शहर में सुबह की जलापूर्ति भी बाधित हुई। उधर, शहर के कनिष्ठ अभियंता चन्द्रशेखर से पूछा गया तो उन्हें यह जानकारी भी नहीं कि फाल्ट शहर के किस क्षेत्र में आया है।

विवेकानंद कॉलोनी व पटेल नगर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि गुरुवार रात करीब एक घंटे तेज बारिश हुई तथा रातभर मौसम खराब रहा। इसके चलते दोनों क्षेत्र सहित शहर के अन्य हिस्सों में बिजली गुल हो गई। हांलाकि रात होने की वजह से लोगों को इसका पता नहीं लगा। लेकिन सुबह उठने पर बिजली नहीं होने से उन्हें परेशानी हुई।
इसी वक्त शहर में होने वाली जलापूर्ति बाधित हो गई।विद्युत निगम सहायक अभियंता डी. के. जैन ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के समीप विद्युत फाल्ट आने से बिजली बंद हुई। जिससे दुरुस्त करने लिए कर्मचारी प्रयास कर रहे है। इधर, सुबह 10 बजे जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो