scriptचालक को बंधक बना कार लूट के आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड के बाद भेजा जेल | Gel sent to the accused of car robbery | Patrika News
टोंक

चालक को बंधक बना कार लूट के आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड के बाद भेजा जेल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकMar 17, 2019 / 05:35 pm

pawan sharma

gel-sent-to-the-accused-of-car-robbery

चालक को बंधक बना कार लूट के आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड के बाद भेजा जेल

बंथली. दूनी थाना क्षेत्र के सरोली-दूनी मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प के पास गत वर्ष रिवाल्वर दिखा चालक को बंधक बना कार लूटकर ले जाने मामले में पंजाब से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड के बाद शनिवार को दूनी न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।
देवली पुलिस उपाधीक्षक एन. आर. मीणा ने बताया कि आरोपित वार्ड नम्बर 6 शहीद भगतसिंह नगर, अपोजिट आटीआई सीटी-1, मोगा, पंजाब निवासी सुखेदव उर्फ शिबू (25) पुत्र सन्तोषसिंह व गुरुविन्द्र सिंह उर्फ मोनू उर्फ गोरी (23) पुत्र जगतार सिंह हैं।
उन्होंने बताया कि आदर्श टीटी कॉलेज निदेशक देवली निवासी मोहित मंगल का चालक कुंचलवाड़ा थाना हनुमाननगर जिला भीलवाड़ा निवासी नरसिंह राणावत 02 मार्च 2018 की शाम उसके माता-पिता को कार से जयपुर एयरपोर्ट पर छोडऩे गया था। वापस आने के दौरान सरोली मोड़ के पास चालक को बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
ट्रासंफार्मर फटने के भय से दशहत में रहे लोग

बंथली. दूनी-सरोली मार्ग स्थित पुराने चुंगी नाका परिसर में लगा ट्रासंफार्मर शुक्रवार दोपहर को अचानक धूं-धूंकर जलने लगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली कार्मिकों ने मिट्टी से ट्रासफार्मर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।
इस दौरान मोहल्लेवासी किसी अनहोनी को लेकर भयग्रस्त होकर आग बुझाए जाने का इंतजार करते रहे। बाद में ट्रासंफार्मर तेल समाप्त होने पर आग स्वत: बुझ गई। उल्लेखनीय हैं दोपहर को अचानक पुराने चुंगी नाका परिसर में लगे ट्रासंफार्मर ने अचानक आग पकड़ ली।
देखते ही देखते आग की लपटें ऊंचाई तक उठने लगी। आग देख दुकानदार लेखराज माली, सुनील जांगिड़ सहित अन्य लोगों ने बिजली विभाग के कार्मिकों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे प्रदीप चौधरी, जितेन्द्र यादव सहित कार्मिकों ने मिट्टी डाल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन संसाधनों के अभाव में असफल रहे।
आग नहीं बुझने व ट्रासंफार्मर फटने के भय से मोहल्लेवासी भयग्रस्त रहे, लेकिन कई घंटों बाद ट्रासंफार्मर में तेल समाप्त होने पर आग स्वत बुझ गई। इस दौरान वहा सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। ओर लोगों ने बिना संसाधनों के आए कार्मिकों पर नाराजगी भी जताई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो