scriptबारिश से ब्रिटिशकालीन स्कूल के बरामदें सहित आधा दर्जन मकान ढहे | Half a dozen houses collapsed including school recovered from rain | Patrika News
टोंक

बारिश से ब्रिटिशकालीन स्कूल के बरामदें सहित आधा दर्जन मकान ढहे

School veranda fell due to rain: लगातार बारिश से देवली में ब्रिटिशकालीन स्कूल का बरामदा ढह गया। साथ ही आधा दर्जन मकान भी गिर गए।
 

टोंकAug 17, 2019 / 10:56 am

pawan sharma

half-a-dozen-houses-collapsed-including-school-recovered-from-rain

बारिश से ब्रिटिशकालीन स्कूल के बरामदें सहित आधा दर्जन मकान ढहे

देवली. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश से क्षेत्र में हालात खराब हो गए। गत 14 अगस्त की रात से क्षेत्र में बारिश चल रही है। इसके चलते शुक्रवार दोपहर हायर सैकण्डरी स्कूल देवली में बना ब्रिटिशकालीन बरामदा ढह गया।
सिरोही में ग्रामीण विष्णु जांगिड़, सीताराम दरोगा, मूलचंद दरोगा, गिरिराज कच्चे मकान लगातार हो रही बारिश से इनके मकान ध्वस्त हो गए। ग्राम पंचायत चांदली की झुपडिय़ा में बारिश से रामलाल व दुर्गालाल गुर्जर के मकान ढह गए। रतनपुरा गांव में ग्रामीण भंवरलाल मीणा का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया तथा इसमें एक बकरी की मौत हो गई।
read more: आज रात या कल सुबह तक छलक सकता है बीसलपुर, बांध के खोले जा सकते हैं गेट!

इधर, पनवाड़ क्षेत्र में चांदली-पनवाड़ मार्ग के बीच सडक़ पर चले रपटे में बाइक सवार राजकोट निवासी शिवजीराम मीणा सहित दो जने बह गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बचाया। इसी प्रकार रपट में देवली निवासी एक जने की कार फंस गई, जो रपट से उतरकर खाई में गिर गई। जिसे ग्रामीणों ने मशक्कत कर निकाला।
read more:Watch: छलकने को बेताब ‘बीसलपुर‘ बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, सभी तैयारियां पूरी

दोपहर 2 बजे पनवाड़-चांदली मार्ग रपटे पर आए पानी से बंद हो गया। वहीं पनवाड़ सागर बांध, मानसागर, निमौला नाडी, सामौल नाड़ी लबालब हो गई में एक फीट पानी की चादर चली। उधर, बारिश के कहर के चलते बंूदी के नयागांव के समीप पुलिया क्षतिग्रस्त होने से देवली-कोटा मार्ग कुछ देर के लिए बंद हो गया। काफी देर तक रुट एकतरफा रहा तथा रोडवेज बसे सहित निजी वाहन बंद रहे।
read more:खुशखबर: छलका बीसलपुर, डैम के गेट खोलने से 250 गांवों में घुसा पानी

बारिश से चार कच्चे मकान ढहे
पचेवर. कस्बे सहित आस पास क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से वार्ड नम्बर 19 में रैगरान मोहले में चार कच्चे मकान गिर गए। जहां पर मकानों में रखे सामन भी दब गए। बीपीएल चयनित परशुराम रैगर व उसकी मां मकान के नीचे दबने से बाल बाल बच गए। वहीं अजुन लाल रेगर,शोलाराम रेगर,लखमीचन्द के कच्चे मकान गिर गए।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News

Home / Tonk / बारिश से ब्रिटिशकालीन स्कूल के बरामदें सहित आधा दर्जन मकान ढहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो