scriptप्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुदवाया बोरिंग, पेयजल संकट से परेशान हो रहे थे विद्यार्थी | If the administration did not listen then villagers have adopted borin | Patrika News
टोंक

प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुदवाया बोरिंग, पेयजल संकट से परेशान हो रहे थे विद्यार्थी

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बोरिंग लगाकर विद्यालय का पेयजल संकट दूर किया।
 

टोंकApr 24, 2019 / 08:55 am

pawan sharma

if-the-administration-did-not-listen-then-villagers-have-adopted-borin

प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुदवाया बोरिंग, पेयजल संकट से परेशान हो रहे थे विद्यार्थी

राजमहल. पिछले एक माह से पेयजल संकट को लेकर परेशान गांवड़ी के लोगों ने जब प्रशासन से गुहार लगाई। प्रशासन ने ग्रामीणों की नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बोरिंग लगाकर विद्यालय का पेयजल संकट दूर किया।
ग्रामीण सुनील चौधरी, उप सरपंच हंसराज गुर्जर, राम लाल माली, देव लाल गुर्जर, शिवकरण गुर्जर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर आदि ने बताया कि गांव में बीसलपुर टोंक-उनियारा पेयजल परियोजना के तहत सार्वजनिक नल पोइंट लगे हुए है,
लेकिन कुछ लोगों की ओर से पाइप लाइन तोडकऱ अवैध नल कनेक्शन करने के कारण परियोजना के द्वितीय चरण पर कार्य कर रही गैलन इण्डिया कम्पनी ने पूरे गांव की जलापूर्ति बंद कर दी थी, जिससे गांव में पेयजल संकट गहरा गया।
इसी के साथ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी जलापूर्ति बंद हो गई, जिससे विद्यार्थियों को भी पेयजल के लिए पढाई छोडकऱ भटकना पड़ रहा था।

ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी सहित जिला कलक्टर व ग्राम पंचायत प्रशासन तक गुहार भी लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने अपने स्तर पर चंदा एकत्रित कर बोरिंग मशीन मंगवाकर विद्यालय में जलापूर्ति चालू करवाई।

Home / Tonk / प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुदवाया बोरिंग, पेयजल संकट से परेशान हो रहे थे विद्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो