script30 वर्ष से अधिक सभी की होगी एनसीडी जांच, सयुंक्त निदेशक ने टोंक पीएमओ को दिए निर्देश | Joint Director inspected Saadat Hospital | Patrika News
टोंक

30 वर्ष से अधिक सभी की होगी एनसीडी जांच, सयुंक्त निदेशक ने टोंक पीएमओ को दिए निर्देश

सयुंक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अजमेर डॉ इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को टोंक जिले का दौरा किया । इस दौरान उन्होने जिला सआदत अस्पताल का निरीक्षण किया। मौसमी बीमारियों को देखते हुए सभी चिकित्सकों को मौसमी बीमारी संबंधित दवा देने के निर्देश दिए गए।
 

टोंकNov 08, 2023 / 08:33 pm

pawan sharma

30 वर्ष से अधिक सभी की होगी एनसीडी जांच, सयुंक्त निदेशक ने टोंक पीएमओ को दिए निर्देश

30 वर्ष से अधिक सभी की होगी एनसीडी जांच, सयुंक्त निदेशक ने टोंक पीएमओ को दिए निर्देश

सयुंक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अजमेर डॉ इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को टोंक जिले का दौरा किया । इस दौरान उन्होने जिला सआदत अस्पताल का निरिक्षण किया। डॉ इंद्रजीत सिंह ने जिला सआदत अस्पताल के निरिक्षण के दौरान अस्पताल के सभी विभागों में साफ सफाई, सहित पूरे अस्पताल में बायोमेडिकल कचरा का उचित प्रबंधन का निरीक्षण किया। डॉ0 सिंह द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की एनसीडी जांच करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के अंतर्गत दवाओं की सुनिश्चिता एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के अंतर्गत मरीजों को उपलब्ध होने वाली जाचों के बारे में जानकारी ली गई।
नर्सिंग स्टाफ को पाबंद किया

इंडोर वार्ड में भर्ती मरीजों की नियमित रूप से बीपी, पल्स, टेंपरेचर आदि पैरामीटर्स की नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए नर्सिंग स्टाफ को पाबंद किया। डॉ सिंह द्वारा जिला अस्पताल में ओपीडी एवं नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र व लैब का भी निरीक्षण किया गया। लैब में डेंगू एवं मलेरिया टेस्ट की स्लाइडों का निरीक्षण किया गया। मौसमी बीमारियों को देखते हुए सभी चिकित्सकों को मौसमी बीमारी संबंधित दवा देने के निर्देश दिए गए।
वार्ड में कैंसर रोगियों से फीडबैक लिया

इनडोर में भर्ती मरीज को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इनडोर में भर्ती मरीजों में मौसमी बीमारी संबंधित मरीज ना के बराबर पाए गए। इनडोर वार्ड में सामान्य बीमारी के मरीज भर्ती पाए गए। डॉ सिंह द्वारा कैंसर वार्ड में कैंसर रोगियों से वार्ता कर फीडबैक लिया गया। जिन्हें राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क उपचार दिया जा रहा है। डॉ सिंह द्वारा पीएमओ को निर्देशित किया गया कि सभी चिकित्सक एवं नर्सिंगकर्मी गणवेश में रहे। एनक्वास कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एनक्वास संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।
मासिक बैठक लेने के निर्देश दिए

टोंक अर्बन के चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मिया के साथ मौसमी बिमारियों व फ्लेगशिप योजनाओं एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित कर सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ सिंह द्वारा सीएमएचओ को टोंक अर्बन के सभी सात स्वास्थ्य कल्याण केद्रों की मासिक बैठक लेने के निर्देश दिए गए। उसके बाद ब्लॉक पीपलु की ब्लॉक मीटिंग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित फ्लेगशिप योजनाओं एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों व मौसमी बिमारियों की समीक्षा कर सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हाई रिस्क मरीजों की स्क्रीनिंग करे

डॉ0 इंद्रजीत सिंह ने समस्त चिकित्सा संस्थानों पर मौसमी बीमारी के उपचार हेतु आवश्यक दवाइयां जैसे क्लोरोक्वीन, अजिथ्रोमाइसीन, डॉक्सीसाइक्लिन इत्यादि दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सर्वे टीमों को विशेष तौर पर हाई रिस्क मरीजों की स्क्रीनिंग करने हेतु निर्देश दिए। आशा सहयोगिनी व एएनएम द्वारा क्षेत्रो में एंटी लार्वा गतिविधियां व एंटी एडल्ट गतिविधियां, इत्यादि करवाने के निर्देश दिए। सर्वे के दौरान पाए जाने वाले बुखार खांसी जुकाम के मरीजों की ब्लड स्लाईड बनवाने के निर्देश दिए।
टीकाकरण प्रगति में करे सुधार

डॉ इंद्रजीत सिंह ने आशा सहयोगिनीयों के द्वारा नियमित सर्वे करने के निर्देश दिए। एएनएम द्वारा सर्वे के दौरान पाए जाने वाले हाई रिस्क ग्रुप के मरीजों की पहचान कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। फॉर्म 2 ए व फॉर्म 2 बी को भरने के निर्देश दिए गए पीएचसी बगडी, गहलोद, पासरोटिया, नानेर को टीकाकरण में प्रगति सुधारने के निर्देश दिए गए। मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा की गई। गर्भवती महिलाओं की एएनसी पर नियमित जांच जैसे हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर इत्यादि आवश्यक जांचों को करने के निर्देश दिए गए। यूवीन सॉफ्टवेयर पर टीकाकरण को इंद्राज करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
ये उपस्थित रहे

डॉ0 इन्दरजीत सिंह ने ब्लॉक पीपलु की ब्लॉक मीटिंग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित फ्लेगषिप योजनाओ एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस ब्लॉक मीटिंग में सीएमएचओ डॉ एस एस अग्रवाल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान आरसीएचओ डॉ गोपाल जांगिड, टोंक बीसीएमओ डॉ धर्मराज मेहरा, डीपीएम देवराज गुर्जर, डीआईईसी टिंकु राय, बीपीएम टोंक जावेद अली सहित पीपलु ब्लॉक के सीएचसी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी, एएनएम एलएचवी सीएचओ व अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News/ Tonk / 30 वर्ष से अधिक सभी की होगी एनसीडी जांच, सयुंक्त निदेशक ने टोंक पीएमओ को दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो