scriptविधायक ने किया सुलभ कॉम्लेक्स का लोकार्पण, दुकानदारों, यात्रियों व राहगीरों को मिलेगी सुविधा | MLA inaugurates Sahabab Complex | Patrika News
टोंक

विधायक ने किया सुलभ कॉम्लेक्स का लोकार्पण, दुकानदारों, यात्रियों व राहगीरों को मिलेगी सुविधा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकMar 07, 2019 / 06:25 pm

pawan sharma

mla-inaugurates-sahabab-complex

विधायक ने किया सुलभ कॉम्लेक्स का लोकार्पण, दुकानदारों, यात्रियों व राहगीरों को मिलेगी सुविधा

पलाई. ग्राम पलाई में बस स्टैण्ड पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत की ओर से बने सुलभ कॉम्पलेक्स के लोकार्पण समारोह में क्षेत्रीय विधायक हरिशचन्द मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से करवाए जा रहे निर्माण कार्यों में जनसहभागिता आवश्यक है।
इससे पूर्व सरपंच रामभरोसी मीणा एवं कांग्रेस सरकार के पदाधिकारी, कार्यकताओं की ओर से माला एवं साफ ा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने सुलभ कॉम्पलेक्स के समारोह में फ ीता काटकर लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में सरपंच रामभरोसी मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष एम लईक खान, हरकचन्द गोलेछा, सोनम गोलेछा, रामकिशन धाकड़, पूर्व सरपंच गोपीलाल धाकड़, प्रकाश चन्द धाकड़, बबलू सैन, रफ ीक सहित काफ ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
जल उपभोक्ता संगम चुनाव 9 एवं 16 को
उनियारा. जल संसाधन विभाग उपखण्ड उनियारा के गलवानिया बांध की जल उपभोक्ता संगम समितियों के चुनाव 9 एवं 16 मार्च को आयोजित किए जाएंगें।

जल संसाधन विभाग की कनिष्ठ अभियन्ता एवं चुनाव अधिकारी रबिना मीणा ने बताया कि गलवानिया बांध की पूर्वी नहर के जल उपभोक्ता समिति के चुनाव 9 एवं 10 तथा पश्चिमी नहर के जल उपभोक्ता संगम समिति के चुनाव 16 एवं 17 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों समितियों के नामाकंन 9 एवं 16 मार्च को लिए जाएंगे। जबकि 10 एवं 17 मार्च को निर्वाचन पद्धति के अनुसार मतदान करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पूर्वी नहर पर 2 हजार 226 मतदाता, 4 सदस्य एवं 1 संगम अध्यक्ष तथा पश्चिमी नहर की समिति के 6 सदस्य एवं 1 संगम अध्यक्ष के लिए 2 हजार 109 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतों कि गिनती की जाकर परिणाम घोषित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो