scriptमूंग-उड़द की खरीद का नहीं खुला रास्ता, धरने पर बैठे किसान | No way opened for purchase of moong-urad, farmers sitting on strike | Patrika News
टोंक

मूंग-उड़द की खरीद का नहीं खुला रास्ता, धरने पर बैठे किसान

चार दिन पूर्व क्रय विक्रय सहकारी समिति टोडारायसिंह की ओर से शुरू किए समर्थन मूल्य केन्द्र पर मूंग व उड़द की खरीद बंद करने के विरोध में किसानों ने शनिवार को सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया।

टोंकDec 09, 2023 / 07:06 pm

jalaluddin khan

मूंग-उड़द की खरीद का नहीं खुला रास्ता, धरने पर बैठे किसान

मूंग-उड़द की खरीद का नहीं खुला रास्ता, धरने पर बैठे किसान

मूंग-उड़द की खरीद का नहीं खुला रास्ता, धरने पर बैठे किसान
चार दिन पूर्व क्रय विक्रय सहकारी समिति टोडारायसिंह की ओर से शुरू किए समर्थन मूल्य केन्द्र पर मूंग व उड़द की खरीद बंद करने के विरोध में किसानों ने शनिवार को सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया।
किसानों ने बताया कि समिति की ओर से एक माह पहले शुरू होने वाले समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र को, गत ४ दिसम्बर को शुरू किया गया। वही बीते चार दिन में ६ काश्तकारों की कुल २०० कट्टे ही मूंग फसल खरीदी गई। इसके बाद शुक्रवार को खरीद केन्द्र पर समिति व सबंधित संवेदक कार्मिकों ने फसल खरीद बंद कर दी। संवारिया, खेजड़ा का बास, मांदोलाई व आसपास गांवों से मूंग की फसल को ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों में भरकर आए दो दर्जन से अधिक काश्तकारों ने संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने किसानों ने नाराजगी जताई।

रात भर सर्दी में डेरा डाले रहे काश्तकार

किसानों ने बताया कि वे खरीद के इंतजार में सर्द रात में वहां पर डेरा जमाए रहे। पर सुनवाई नहीं हुई। इसके विरोध में शनिवार को मण्डी परिसर स्थित खरीद केन्द्र पर किसान नेता रतन खोखर की अगुवाई में सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया। धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि मूंग की एमएसपी पर खरीद 8 हजार 558 रुपए प्रति क्विंटल है।

जबकि खरीद बंद होने से व्यापारी भी औने-पौने दाम 7 हजार से 7100 में खरीद कर रहे हैं, जिससे किसानों को सीधा-सीधा 1500 रुपए प्रति क्वि. का नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। उन्होंने किसानों के साथ भेदभाव का भी आरोप लगाया तथा खरीद शुरू नहीं होने तक किसानों का धरना जारी रहेगा। इस दौरान काश्तकार शिवराज जाट, रामलाल, लक्की शर्मा, कन्हैयालाल जाट, शंकरलाल जाट, राधेश्याम, कैलाश, सीताराम, अंबालाल जाट, कानाराम समेत अन्य किसान मौजूद थे।
अग्रिम आदेश तक बंद रहेगी खरीद

मण्डी परिसर स्थित खरीद केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर मूंग-उड़द खरीद शुरू की गई, लेकिन सर्वेवर नियुक्त के अभाव में वेयर हाऊस में माल जमा नहीं होने से खरीद बंद की गई है। खरीद शुरू होने पर पहले आए काश्तकारों की प्राथमिकता से फसल खरीद की जाएगी। सबंधित काश्तकार माल लाने से पहले समिति के दूरभाष ७०२३७२५६६२ पर संपर्क करके ही माल लेकर आएं।
– जयसिंह राजपूत, प्रभारी, समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र क्रय विक्रय समिति, टोडारायसिंह।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qe3qm

Hindi News/ Tonk / मूंग-उड़द की खरीद का नहीं खुला रास्ता, धरने पर बैठे किसान

ट्रेंडिंग वीडियो