scriptस्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से अभिभावकों में डर का माहोल, बच्चों को विद्यालय भेजना भी किया बंद | Parents fear fear due to damaged school building | Patrika News
टोंक

स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से अभिभावकों में डर का माहोल, बच्चों को विद्यालय भेजना भी किया बंद

School building damaged: भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां अभिभावकों ने बच्चों को भेजना बंद कर दिया है। छत से पानी टपकता है। वहीं जगह-जगह दरारे पड़ चुकी है।

टोंकAug 16, 2019 / 10:14 am

pawan sharma

parents-fear-fear-due-to-damaged-school-building

स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से अभिभावकों में डर का माहोल, बच्चों को विद्यालय भेजना भी किया बंद

उनियारा. क्षेत्र के खातोली पंचायत के गांगली स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने से अभिभावकों में डर का माहोल है। वहीं कई लोगों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजना भी बंद कर दिया है। इससे विद्यालय की छात्र संख्या में गिरावट आ रही है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांगली का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है।
read more: झालावाड़ में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात, मकान गिरने से बड़े भाई की मौत, छोटा घायल

छत से पानी टपकता है। वहीं जगह-जगह दरारे पड़ चुकी है। इससे उसके गिरने का खतरा बना हुआ है। भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां अभिभावकों ने बच्चों को भेजना बंद कर दिया है। बत्तीलाल मीणा, रामहेत मीणा, धर्मेन्द्र मीणा, जगदीश मीणा, धनपाल गुर्जर, रामफूल गूर्जर, जसराम मीणा सहित कई लोगों ने बताया कि भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है।
read more: कोटा में कर्फ्यू जैसे हालात, कैथून में बाढ़ से मचा हाहाकार, सड़कों-घरों में 5 फीट से ज्यादा पानी, स्कूलों में 2 दिन अवकाश की घोषणा

किसी भी समय कोई दुर्घटना घट सकती है। उन्होने बताया कि इस बारे में अध्यापकों एवं ग्रामीणों की ओर से कई बार पंचायत प्रशासन तथा उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया, लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक सहित विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

इधर, नन्दलाल शर्मा विकास अधिकारी पंचायत समिति उनियारा ने बताया कि विद्यालय भवन के बारे में जानकारी करवा पंचायत प्रशासन एवं ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी से बात कर विद्यालय भवन की मरम्मत करवाई जाएगी।
read more: video: रक्षाबंधन पर भाई की कलाई तक नही पहुंच पाया बहन का प्यार तो विद्यार्थी भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में नही हो पाए शामिल

सडक़ के अभाव में ग्रामीण परेशान
बनेठा. क्षेत्र के मोहम्मदगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय से तुम्बीपुरा एवं जाटों का झोपड़ा गांव तक सडक़ नहीं होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मदगढ़ ग्राम पंचायत के तुम्बीपुरा व जाटों का झोपड़ा गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय से डामरीकृत सडक़ से नहीं जुड़े हुए हैं। इससे 2 किलोमीटर दूरी तक आने जाने वाले ग्रामीणों को कीचड़ में होकर आना जाना पड़ता है। कई छात्र-छात्रा कीचड़ में लथपथ होकर चोटिल हो जाते हैं।
स्कूल बैग वितरित
बनेठा. मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन समिति की ओर से आंगनबाड़ी के बच्चों को नि:शुल्क स्कूल बैग वितरित किए। समिति के मंत्री सन्तु जैन ने बताया कि इस दौरान कार्यालय मंत्री चेतन कुमार जैन, देवेन्द्र जैन, ग्राम विकास अधिकारी संूथड़ा चौथमल चन्देल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नवउगन्तु योगी, आशा सहयोगिनी सुनिता चौधरी उपस्थित थे।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News

Home / Tonk / स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से अभिभावकों में डर का माहोल, बच्चों को विद्यालय भेजना भी किया बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो