scriptपहले तोड़ी सडक़ की नही कराई मरम्मत, फिर नई पेयजल लाइन के लिए खुदाई का लोगों ने किया विरोध | People opposed to digging for drinking water line | Patrika News
टोंक

पहले तोड़ी सडक़ की नही कराई मरम्मत, फिर नई पेयजल लाइन के लिए खुदाई का लोगों ने किया विरोध

Resist road digging: पेयजल लाइन को जोडऩे के लिए ठेकेदार द्वारा सडक़ खुदाई करने पर तीन वार्ड के लोगों ने विरोध किया।
 

टोंकAug 22, 2019 / 06:02 pm

pawan sharma

पहले तोड़ी सडक़ की नही कराई मरम्मत, फिर नई पेयजल लाइन के लिए खुदाई का लोगों ने किया विरोध

पहले तोड़ी सडक़ की नही कराई मरम्मत, फिर नई पेयजल लाइन के लिए खुदाई का लोगों ने किया विरोध

निवाई. पेयजल लाइन को जोडऩे के लिए ठेकेदार द्वारा सडक़ खुदाई करने पर तीन वार्ड के लोगों ने विरोध किया। इस दौरान वार्डवासियों ने कहा कि जब तक मौके पर विभाग के अधिकारी नहीं आएंगे तब तक सडक़ खोदने नहीं दी जाएगी। वार्डवासियों ने बताया कि पहले भी ठेकेदार द्वारा लाइन बिछाने के दौरान सडक़ खोदी गई थी।
इस दौरान नाले की दीवार एवं फेरोकवर को भी ठीक नहीं करवाया गया, जिससे आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त फेरोकवर में कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं और एक जने का पैर भी फैक्चर हो चुका है। वार्डवासियों के विरोध पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता हरिसिंह जाटव मौके पर पहुंचकर वार्डवासियों को पूरी तरह से सडक़ एवं नाले की दीवार तथा फेरोकवर को ठीक करवाने का आश्वासन दिया।
read more: photo@…निवाई नगरपालिका की घोर लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में…देखे तस्वीरें

वार्डवासियों ने बताया कि पालिका को कई बार क्षतिग्रस्त फेरोकवर एवं नाले को ठीक करने के लिए लिखित एवं मौखिक में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नगरपालिका द्वारा यह कहा जाता है कि जलदाय विभाग की ओर से तोड़ी गई सडक़ को जलदाय विभाग ही ठीक करवाएगा करवाएगा। इस दौरान वार्ड नंबर 5, 6 और 7 के वार्डवासी मौजूद थे।
read more: video: पूर्व कृषि मंत्री ने लगाया आरोप, कांग्रेस सरकार के वादे हुए खोखले साबित

नगरपालिका की घोर लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में
निवाई शहर की मुख्य सडक़ नगरपालिका की घोर लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में डाल रही हैं। शहर की सडक़ें बदहाल होकर गड्ढों में तब्दील हो गई हैं।
नगरपालिका निवाई, जान जोखिम मे, सडक़ पर गड्ढे, डीएलबी , पहाड़ी चूंगी नाका, गड्ढों में बदली सडक़टोंक फोटो गैलरीनिवाई. शहर की मुख्य सडक़ नगरपालिका की घोर लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में डाल रही हैं, जबकि पालिका अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी किसी भी की सुनने को तैयार नहीं हैं।
read more: video: बजरी से भरा ओवर लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलटा

शहर की सडक़ें बदहाल होकर गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जयपुर और टोंक रोड कहने को शहर का मुख्य रोड है, लेकिन हालत यह है कि रोड कम गड्ढे अधिक है। साथ ही पालिकाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा और अधिशासी अधिकारी के बीच चल रही राजनैतिक द्वेषता के चलते शहर की सडक़ राहगीरों को दुर्घटनाओं को आंमत्रण दे रही हैं।

इस संदर्भ पालिकाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा का कहना कि जयपुर व टोंक रोड बनाने के लिए पालिका बोर्ड की बैठक प्रस्ताव लेकर डीएलबी भेज दिया हैं और डीएलबी द्वारा दी गई आपत्तियों को दुरुस्त कर वापस फाइल भेज दी। वहां से स्वीकृति मिलते ही जयपुर टोंक रोड बनाया जाएगा।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News

Home / Tonk / पहले तोड़ी सडक़ की नही कराई मरम्मत, फिर नई पेयजल लाइन के लिए खुदाई का लोगों ने किया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो