scriptदूध पिलाने के कार्यक्रम में नजरअंदाज करने पर बिफरे जनप्रतिनिधि | People's refusal to ignore program | Patrika News
टोंक

दूध पिलाने के कार्यक्रम में नजरअंदाज करने पर बिफरे जनप्रतिनिधि

टोंक. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजार बाग में सोमवार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरुआत हुई।

टोंकJul 03, 2018 / 12:31 pm

Kamal Bairwa

 दूध

देवली क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुन्देड़ा में योजनान्तर्गत दूध पीते बच्चे।

टोंक. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजार बाग में सोमवार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरुआत हुई। हालांकि शुरुआत से अंत तक जनप्रतिनिधियों में अधिकारियों के प्रति नाराजगी रही। समारोह के बाद आयोजित बैठक में तो जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को फटकार तक लगाई। जनप्रतिनिधियों को समारोह में नजरअंदाज करने वाली बात शहर में चर्चा का विषय भी रही।
इससे पहले समारोह में मुख्य अतिथि सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया थे। अध्यक्षता जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि विधायक अजीत मेहता, जिला कलक्टर आर.सी. ढेनवाल, प्रधान जगदीश गुर्जर व नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन थे। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश को परिवार की तरह मानती है। इसलिए हर तबके के लिए वे चिन्तित रहती है। ये योजना प्रदेश के बच्चों के प्रति मुख्यमंत्री के मातृत्व प्रेम को प्रकट करता है।
जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास पूर्ण रूप से हो सकेगा। विधायक अजीत मेहता ने कहा कि इस योजना से बच्चों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव होगा। कलक्टर ने बताया कि जिले में 1588 राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं मदरसों के एक लाख 16 हजार 156 बच्चों को दूध पिलाया गया। समारोह के अन्त में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दमा.] खुशीराम रावत ने आभार जताया।
अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरुआत
देवली. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली के सरस्वती सभागार में ब्लॉक स्तरीय अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरुआत हुई। बीईओ भागीरथ पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओ रवि वर्मा व अतिथि पालिकाध्यक्ष रेखा जैन, उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, रामेश्वर प्रसाद, आशा भदादा, रामेश्वरी शर्मा आदि थे। उन्होंने कहा कि दूध बालकों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी भोजन है। यहां कक्षा प्रथम से ८ तक बच्चों को दूध वितरित किया गया।
निर्धन बालिकाओं को नि:शुल्क यूनीफोर्म दी। साथ ही प्रवेशोत्सव के दौरान विद्यालयों से जुड़े विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए। इस दौरान राजकीय उ. मा. विद्यालय प्रधानाचार्य शशिभूषण मून्दड़ा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन शिक्षक गिरिराज जोशी ने किया। इसी प्रकार राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुन्देड़ा, शहीद हंसराज जाट राजकीय उ. मा. विद्यालय निवारिया व स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल पनवाड़ मोड़ में विद्यार्थियों को दूध वितरित किया गया।

Home / Tonk / दूध पिलाने के कार्यक्रम में नजरअंदाज करने पर बिफरे जनप्रतिनिधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो