scriptअग्रवाल यूथ क्लब ने समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान | Pratibha Samman ceremony of Aggarwal society took place | Patrika News
टोंक

अग्रवाल यूथ क्लब ने समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

अग्रवाल यूथ क्लब के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
 

टोंकOct 05, 2019 / 03:57 pm

pawan sharma

अग्रवाल यूथ क्लब ने समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

अग्रवाल यूथ क्लब ने समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

पीपलू (रा.क.). कस्बे के चंद्रवाटिका पर अग्रवाल यूथ क्लब के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि पदमचंद जैन, ओमप्रकाश, ताराचंद नक्टा, पूर्व सीआर कालूलाल, नेमीचंद ने दीप प्रज्जवलन कर की। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की प्रतिभाओं का समय-समय पर सम्मान किया जाना आवश्यक हैं। इस दौरान समाज की बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।
read more:असुविधा बनी है शिक्षा में बाधा, विद्यार्थियों ने लगाया जाम, एक शिक्षिका को एपीओ करने की भी की अभिशंसा

यूथ क्लब के श्रेयांश अग्रवाल ने बताया कि समारोह में एसीटीओ टोंक रेणु जैन, डॉ. विमल जैन, शुभम जैन, विकास अग्रवाल, पूजा जैन, बीरबल जैन, खुशबु जैन, विजयलक्ष्मी जैन, श्रेयांश अग्रवाल, प्रज्ञा जैन, सुरभि जैन, रौनक जैन, पूनम जैन, अन्वेश अग्रवाल, अंकुर सिंहल, अभिषेक जैन, आयुष जैन, शुभम सिंहल आदि प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके धर्मचंद, विमल कंपनी, रतनलाल जैन, टीकमचंद जैन, पारसमल, अशोक, कजोड़मल, राहुल जैन, सम्मेद, उमेश, आशीष, अंकित, प्रीतम, सन्मति, मोहित, विजय, जयकुमार जैन आदि मौजूद रहे।
read more: असुविधा बनी है शिक्षा में बाधा, विद्यार्थियों ने लगाया जाम, एक शिक्षिका को एपीओ करने की भी की अभिशंसा

तीन शिक्षकों को किया सम्मानित
निवाई. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा ने निवाई ब्लॉक के 3 शिक्षकों को सम्मानित किया।
read more:बाजार बंद करा लगाया जाम, नारेबाजी-प्रदर्शन कर निकाला जुलूस, दे ड़ाली ये चेतावनी…

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी, वरिष्ठ अध्यापक हंसराज गुर्जर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुराणा के राजेश गुर्जर को स्मृति चिह्न प्रमाण पत्र और 5100 रुपए का चेक उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सविता शर्मा. विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू मीणा द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो