scriptहरयाळो राजस्थान- पौधारोपण कर पेड़-पौधों को बताया जीवन का मूल आधार | Rajasthan Patrika Hryalao Rajasthan | Patrika News
टोंक

हरयाळो राजस्थान- पौधारोपण कर पेड़-पौधों को बताया जीवन का मूल आधार

Hryalao Rajasthan राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड व इको क्लब की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबरकलां में पौधारोपण किया गया।

टोंकAug 14, 2019 / 05:06 pm

pawan sharma

rajasthan-patrika-hryalao-rajasthan

हरयाळो राजस्थान- पौधारोपण कर पेड़-पौधों को बताया जीवन का मूल आधार

देवली. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबरकलां में पौधारोपण किया गया। इस दौरान विद्यालय में स्काउट गाइड की ओर से संचालित इको क्लब का भी पौधारोपण में सहयोग रहा।

स्काउट के संघ सचिव द्वारकाप्रसाद प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला समिति अध्यक्ष बाबूलाल खाती व अतिथि भंवर जितेन्द्र सिंह राणावत, इको क्लब प्रभारी खेमराज मीणा, संस्था प्रधान शबनम शेख, वृक्ष मित्र संतोष वर्मा थी। इस मौके पर प्रधानाचार्य शेख ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का मूल आधार है।
read more: Latest Government Job: NHM में निकली हेल्थ ऑफिसर्स की भर्ती, आज ही करें अप्लाई

इनके बिना अच्छी बारिश, हरित प्रकृति व खुशहाल जीवन की कल्पना अधूरी है। यहां अतिथियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पाइकस, अशोका, नीम, जामुन, चिरोंज, गूलर, अलस्टोनिया सहित किस्म के चार दर्जन पौधे लगाए।
read more: watch: 8 घंटे तेज बारिश से कोटा की कई कॉलोनियां जलमग्न, घर-दुकानों में भरा 3 फीट पानी

उक्त पौधे विद्यालय परिसर में व इसके बाहर रोंपे गए। जिनकी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने ट्री-गार्ड लगाकर सुरक्षा संकल्प लिया। इस दौरान सुधीर चौधरी, कन्हैयालाल, सत्यनारायण मीणा, रमेश नवलखा, मुकेश कुमार सामरिया, रामसिंह मीणा, लक्ष्मण कहार सहित स्काउट सदस्य मौजूद थे।
read more: विधानसभा में चौंकाने वाला खुलासा: घर-दुकान या खेत में लग जाए आग तो बुझाने नहीं आएगी फायर ब्रिगेड

पौधों की रक्षा का संकल्प दिलाया
नगरफोट.र्हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत कस्बे के राजा मुचकंदेश्वर महादेव के प्रांगण में मौलिक सेवा संस्थान के सचिव एडवोकेट रविंद्र शर्मा के निर्देशन में नीम, शीशम गुलमोहर, पीपल, वटवृक्ष, अशोका सहित कई तरह के 151 छायादार पौधे लगाए गए।
read more:Dr Manmohan Singh अब होंगे राजस्थान के सबसे उम्रदराज सांसद, 86 की उम्र में जाएंगे राज्य सभा

देवकरण धाबाई और पुजारी गोपाल शर्मा ने को पौधे लगाकर उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर कृष्ण शर्मा, कैलाश, शंकर लहरी, सत्यनारायण सोनी किशन सिंह, ओम प्रकाश सैनी सहित कई ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद थे ।

Home / Tonk / हरयाळो राजस्थान- पौधारोपण कर पेड़-पौधों को बताया जीवन का मूल आधार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो