scriptखनन में लिप्त वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त, वन विभाग ने बंद किए रास्ते | Registration of vehicles involved in mining will be cancelled, Forest | Patrika News
टोंक

खनन में लिप्त वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त, वन विभाग ने बंद किए रास्ते

अवैध खनन में लिप्त वाहनों का परिवहन विभाग पंजीयन निरस्त करेगा। साथ ही चालक का लाइसेंस भी निलम्बित होगा। बजरी खनन में उपयोग में लिए जानेे वाले वाहन 628 (डम्पर), 3512 (ट्रैक्टर-ट्रॉली) एवं 514 (जेसीबी) वाहन स्वामिओं को कार्यालय पत्र डाक की ओर से सूचित किया जा रहा है।

टोंकJan 16, 2024 / 09:03 pm

jalaluddin khan

खनन में लिप्त वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त, वन विभाग ने बंद किए रास्ते

खनन में लिप्त वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त, वन विभाग ने बंद किए रास्ते

खनन में लिप्त वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त, वन विभाग ने बंद किए रास्ते
अवैध खनन में लिप्त वाहनों का परिवहन विभाग पंजीयन निरस्त करेगा। साथ ही चालक का लाइसेंस भी निलम्बित होगा। बजरी खनन में उपयोग में लिए जानेे वाले वाहन 628 (डम्पर), 3512 (ट्रैक्टर-ट्रॉली) एवं 514 (जेसीबी) वाहन स्वामिओं को कार्यालय पत्र डाक की ओर से सूचित किया जा रहा है।
इसमें अवैध बजरी खनन एवं ओवरलोड परिवहन में किसी भी तरह उपयोग में नहीं लिया जाए। जिला परिवहन अधिकारी सम्पत राम वर्मा ने बताया कि ऐसा होने या संलिप्तता पाई जाने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 केन्द्रीय मोटरवाहन नियम 1989 तहत धारा 53(1) के तहत पंजीयन निलम्बन, धारा 86 के तहत परमिट निलम्बन एवं धारा 19(1) के तहत चालक का लाइसेंस निलम्बन करने की कार्रवाई की जाएगी।

कई जगह बंद किए रास्ते


उप वन संरक्षक टोंक मारिया शाइन. ए. के निर्देशन में रेंज टोंक अधीन वन खंड कच्चा बंधा अंधेरिया बाग, व नाका सोहेला में अवैध खनन के रास्तों को जेसीबी से काटकर अवरोध किया है।
अवैध खनन के विरोध की गई पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी जोगिंदर सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल राजेश शर्मा, पुराने टोंक थाना प्रभारी उदयवीर सिंह, वनपाल नाका सदर विक्रम शर्मा, वनपाल नाका सोहेला मुकेश चौधरी उपस्थित रहे। साथ ही बनास नदी में भी खनन के मार्ग बंद किए हैं। वहां भी जेसीबी से रास्ते काटे गए हैं।

50 टन बजरी जब्त


पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने बहीर क्षेत्र में 50 टन बजरी जब्त की है। कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तथा खनिज विभाग के सहायक अभियंता संजय शर्मा ने तहसीलदार रामधन गुर्जर की उपस्थिति में बजरी जब्त की है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rihs3

Hindi News/ Tonk / खनन में लिप्त वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त, वन विभाग ने बंद किए रास्ते

ट्रेंडिंग वीडियो