scriptसडक़ पर गड्ढे, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी | Road pit, tractor-trolley overturned | Patrika News
टोंक

सडक़ पर गड्ढे, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

जयपुर रोड पर गड्ढे होने के कारण सरसों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलटी खा गई और जयपुर रोड पर जाम लग गया। घटना में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। ट्रैक्टर चालक मेहंदवास गांव के समीप से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सरसों की बोरियां भरकर निवाई आ रहा था।

टोंकJun 06, 2020 / 11:31 am

MOHAN LAL KUMAWAT

Jaipur Road

जयपुर रोड पर गड्ढे होने के कारण सरसों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलटी खा गई

निवाई. जयपुर रोड पर गड्ढे होने के कारण सरसों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलटी खा गई और जयपुर रोड पर जाम लग गया। घटना में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। ट्रैक्टर चालक मेहंदवास गांव के समीप से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सरसों की बोरियां भरकर निवाई आ रहा था।

जयपुर रोड पर स्थित खणदेवत मोड़ पर सडक़ पर गड्ढे होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित पलट गया और जयपुर-टोंक पर जाम लग गया। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रॉली को सीधा करवाकर जाम को खुलवाया। गौरतलब है कि पिछले दो वर्ष से जयपुर रोड गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है फि र भी पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
श्रमिकों के अभाव में थमें 89 सडक़ व अस्पताल निर्माण कार्य
टोंक. कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन में श्रमिकोंं के घरों की ओर से लौट जाने का असर राज्य सरकार की ओर से करवाए जाने वाले विकास पर भी हुआ है। कृषि विपणन बोर्ड टोंक की ओर से टोंक के अलावा सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा एवं करौली जिले में कराए जाने वाले विकास कार्य ठप है।
बोर्ड के अधिशासी अभियंता गोपाल लाल मीणा ने बताया कि लॉक डाउन में श्रमिकों के चले जाने के कारण उक्त जिलों में 22 सडक़ें एवं 67 पशु चिकित्सालयों के काम बंद है।इनकी लागत सत्रह करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपए है। कुशल श्रमिकोंं के अभाव में इन स्थानों पर फिलहाल काम शुरू नहीं हो पाया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि श्रमिकों के अभाव के अलावा निर्धारित राशि में संवेदकों को सीमेन्ट, सरिए सहित अन्य आवश्यक निर्माणाधीन सामग्री नहीं मिल पा रही है।

Home / Tonk / सडक़ पर गड्ढे, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो