scriptसचिन पायलट किसान आंदोलन के समर्थन में करेंगे जनसम्पर्क | Sachin Pilot will do public relations in support of farmer movement | Patrika News
टोंक

सचिन पायलट किसान आंदोलन के समर्थन में करेंगे जनसम्पर्क

सचिन पायलट किसान आंदोलन के समर्थन में करेंगे जनसम्पर्क
 

टोंकJan 08, 2021 / 09:07 pm

pawan sharma

सचिन पायलट किसान आंदोलन के समर्थन में करेंगे जनसम्पर्क

सचिन पायलट किसान आंदोलन के समर्थन में करेंगे जनसम्पर्क

टोंक. पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट 10 व 11 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे किसान आंदोलन के समर्थन में जनसम्पर्क करेंगे। कांग्रेस के निर्वतमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने बताया कि सचिन पायलट 10 जनवरी सुबह साढ़े 10 बजे चंदलाई, 11 बजे लवादर, साढ़े 11 बजे घास, दोपहर 12 बजे हरचंदेड़ा, डेढ़ बजे बमोर, दो बजे सोनवा, ढाई बजे अरनियामाल, तीन बजे काबरा, साढ़े तीन बजे ताखोली, शाम 4 बजे सांखना, साढ़े 4 बजे छान, 5 बजे दाखिया तथा साढ़े पांच बजे लाम्बा में जन सम्पर्क करेंगे।
चौधरी ने बताया कि 11 जनवरी को पायलट सुबह 11 बजे सोरण, साढ़े 11 बजे देवपुरा, दोपहर 12 बजे अरनियाकेदार, एक बजे मंडावर, डेढ़ बजे देवली-भांची, दो बजे हथौना, ढाई बजे पराना तथा तीन बजे बरोनी में सम्पर्क करेंगे।
कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिला पद-प्रशांत
निवाई. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा द्वारा निवाई-पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किए जाने पर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रशांत बैरवा को फ ूल मालाओं से लादकर मुंह मीठा करवा कर बधाइयां दी।
विधायक प्रशांत बैरवा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताकर मुंह मीठा करवाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के दम पर ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की अनुमति से प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें इस पद पर मनोनीत किया है।
विधायक का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, जिला सचिव प्रदीप पारीक, पवन सावलिया, पूर्व पार्षद रवि पारीक, अरुण लटुरिया, लक्ष्मण मीणा, सत्यदेव पारीक, संजय भाणजा, संजय कांवट, सीताराम कटारा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी शामिल थे।

Home / Tonk / सचिन पायलट किसान आंदोलन के समर्थन में करेंगे जनसम्पर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो